Top News
Next Story
NewsPoint

Chhattisgarh Accident: बलरामपुर में तेज रफ्तार कार नहर में डूबी, हादसे में 6 लोगों की मौत, एक घायल

Send Push

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी गई। कार के तालाब में डूबने के कारण उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई थी उसमें चार लोग एक ही परिवार के थे। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलरामपुर में तेज रफ्तार कार नहर में डूबी, हादसे में 6 लोगों की मौत, एक घायल


पुलिस ने बताया कि कार जब कार राजपुर कुसमी मार्ग से गुजर रही थी, तभी अचानक ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें 7 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौके पर मौत हो गई और 1 अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने तालाब में डूबी कार को जैसे-तैसे बाहर निकाला और शवों को जब्त किया। मृतकों की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले लोगों में 4 पुरुष, एक महिला और बच्ची शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now