WiFi services In flight: सरकार ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा में बदलाव किया है। सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उड़ान के दौरान यात्री वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल केवल तभी कर पाएंगे जब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच चुके विमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें:
भारत सरकार ने घोषणा की है कि इन-फ़्लाइट वाईफ़ाई केवल तभी यात्रियों के लिए सुलभ होगी जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग 3,000 मीटर से ऊपर की अनुमति होगी। यह स्पष्टीकरण फ़्लाइट और मैरीटाइम कनेक्टिविटी नियमों में संशोधन के हिस्से के रूप में आया है, जिसे शुरू में 2018 में ग्राउंड-आधारित मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप को कम करने के लिए स्थापित किया गया था।
क्या हैं नए नियम
सरकार ने उड़ान और समुद्री संपर्क नियम, 2018 के तहत विमान के भारतीय हवाई क्षेत्र में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही मोबाइल संचार सेवाएं देने की अनुमति दी हुई है। ऐसा स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप से बचने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें:
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग की अनुमति होने पर ही मिलेगा Wifi सुविधा
इस संदर्भ में सरकार ने अधिसूचित नए नियम में कहा, ‘‘उप-नियम (एक) में निर्दिष्ट भारतीय हवाई क्षेत्र में न्यूनतम ऊंचाई होने के बावजूद विमान में वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवाएं तभी उपलब्ध कराई जाएंगी, जब विमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी।’’ नए अधिसूचित नियम को उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) नियम, 2024 कहा जाएगा।
इनपुट-भाषा
You may also like
चीन ने दुनिया के सामने पेश किया नया 'अदृश्य' फाइटर जेट J-35A, पाकिस्तान भी खरीद रहा, तेजस के इंतजार में भारत
देबीना बनर्जी के शो पर फेमस न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया- 'बच्चों की हाइट बढ़ाने का फ्री का नुस्खा'
November में ताबड़तोड़ एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइए तैयार, Citadel से लेकर बकिंघम मर्डर्स तक ये धांसू फ़िल्में और सीरीज होंगी रिलीज़
Barmer शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे
Hanumangarh विद्यार्थियों ने आजीवन नशे से दूर रहने की शपथ ली