Optical Illusion Puzzle: दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं। ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन भी कहा जाता है। दरअसल इन तस्वीरों में कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं जिन्हें तय समय में खोजने का चैलेंज दिया जाता है। कई बार उन चैलेंज को पूरा कर लिया तो जाता है तो कई बार मुश्किल भी होती है। मगर ऐसी कोशिश से आंखों और दिमाग की कसरत जरूर हो जाती है। अभी ठीक वैसी ही एक तस्वीर सामने आई है। वायरल तस्वीर को हल करने का चैलेंज दिया गया है। मगर बहुत कोशिश के बाद भी लोग इसे हल नहीं कर पाए हैं।
केला में छिपा है केला
सामने आई तस्वीर में आपको हर जगह पर केला शब्द लिखा हुआ नजर आएगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही शब्द लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या हो जब बताया जाए कि इसी केले की भीड़ में एक जगह पर चेला भी छिपा हुआ है। मगर मजाल है कि कोई उसे आसानी से खोजकर दिखा दे। अगर आप खुद को नजरों का सिकंदर समझते हैं तो एक कोशिश जरूर कीजिए। बताइए कि आखिर केला की भीड़ में चेला कहां छिपा हुआ है। हालांकि आप अपनी कोशिश शुरू करें पहले एक शर्त भी जान लीजिए।
आपको इस चैलेंज के लिए सिर्फ दस सेकंड का समय मिलेगा। अगर आपने चेला खोज लिया तो सूरमा मान लेंगे। अगर जवाब नहीं तलाश पाए तो कोई बात नहीं है। यहां इसका जवाब भी जरूर मिलेगा।
देखिए जवाब
देख लिया ना तस्वीर में जवाब ऐसी जगह छिपा था जिसे खोजना यकीनन बेहद मुश्किल काम था।
You may also like
2nd ODI: श्रीलंका गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, न्यूज़ीलैंड को 209 के स्कोर पर किया ढेर
नहीं हाेगा नुकसान, मधुमेह रोगी त्योहारों में इस तरह रखें अपनी सेहत का ध्यान
भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति: युगल कृष्ण महाराज
भिवानी से शादी में झज्जर आये युवक की हादसे में मौत, साथी घायल
सोनीपत: प्रेम व भक्ति भाव से मानवता को समर्पित रहते हैं भक्त : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज