IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच के लिए सेंचुरियन पहुंच गई है। पहला मुकाबला आसानी से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में जिस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम ने पलटवार किया है उसको देखते हुए टीम इंडिया को कुछ खास करना होगा। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। यश दयाल और रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप मिल सकती है।
दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी जिस तरह से फेल रही थी उसको देखते हुए शॉट सेलेक्शन के बारे में सोचने की जरुरत है। खासतौर से अभिषेक शर्मा दोनों ही पारियों में कमोबेश एक ही तरह से आउट हुए हैं। टीम में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में तीसरे टी20 मुकाबले में डिलीवर करना पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की परेशानी यह है कि हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को बल्ला नाम के मुताबिक नहीं चल रहा है। ऐसे में सीरीज में दोनों ही टीमों को एक नए अप्रोच के साथ उतरना पड़ सकता है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़े कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा (India vs South Africa 3rd T20 Match Date)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20मुकाबला बुधवाप (13 नवंबर 2024) को खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20मुकाबला कहां खेला जाएगा। (India vs South Africa 3rd T20 Match Venue)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20वनडे मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (India vs South Africa 3rd T20 Match Time)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20मुकाबला भारतीय समयानुसार 8.30 PM बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले शाम 8 बजे होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 को टीवी पर कहां देख सकते हैं (India vs South Africa 3rd T20 Match On Tv)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (India vs South Africa 3rd T20 Match Live Streaming)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
You may also like
पुत्र के सामने पिता की हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
कटिहार में तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 7.37 लाख रुपये और 28.86 ग्राम स्मैक बरामद
धमतरी जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आयोजित किया गया न्योता भोज
छग राज्य ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा शुरू, पहले दिन 16 छात्र रहे अनुपस्थित
बाल दिवस पर स्कूलों में महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड हेल्पलाईन द्वारा दी गई जानकारी