Jharkhand assembly election: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को भाजपा से पूछा कि झारखंड में उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है।उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्पष्ट है।तेजस्वी ने धनबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि वे भाजपा से पूछें कि यदि वह झारखंड में सत्ता में आती है, तो उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, क्योंकि 'इंडिया' गठबंधन के पास अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में स्पष्टता है।
तेजस्वी ने कहा, 'केंद्र में भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। भाजपा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में नाकाम रही है।'राजद नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी राज्यों में गैर-भाजपा सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें-
तेजस्वी ने कहा, 'उन्होंने (BJP) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल भेजा और मुझे भी जेल भेजने की कोशिश की। हम जेल जाने के नाम से डरने वाले नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'वे (BJP) असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं।'
You may also like
विपक्ष के नेताओं को संविधान नहीं, फतवों पर विश्वास : आचार्य प्रमोद कृष्णम
घोसी में पुलिस ने उपद्रवियों का पोस्टर जारी किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मप्र में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण
प्रतिभाशाली युवा ही देश को बनाएंगे विश्वगुरु और आर्थिक महाशक्तिः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
बॉलीवुड से लेकर साउथ में अब लगा हॉरर कॉमेडी का तड़का, 'स्त्री 3' से लेकर 'थामा' तक आएंगी ये फिल्में