Rohit Shetty on Bollywood Young Actors: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इंडस्ट्री में शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ मैशेबल इंडिया को दिए एक नए इंटरव्यू में, रोहित ने स्टारडम और बॉलीवुड की नई जेनरेशन यानी यंग एक्टर्स के बारे में खुलकर बात की और दावा किया कि वे काफी इनसिक्योर हैं। इसी के साथ ही उन्होंने यंग एक्टर्स के हमेशा सोशल मीडिया पर रहने वाली बात को लेकर भी आपत्ति जताई है। रोहित का मानना है कि बॉलीवुड के यंग एक्टर्स पुराने एक्टर्स की तुलना में काफी ज्यादा सोच विचार करते हैं। खुलकर जिंदगी जीने या अपना पॉइंट ऑफ व्यूह रखने से भी डरते हैं। यह भी पढ़ें-
चैट के दौरान, रोहित ने अजय देवगन को एक सिक्योर एक्टर कहा जो बाकी लोगों का कामयाबी से परेशान नहीं होते हैं। फिर उन्होंने आगे कहा, 'नए स्टार्स इनसिक्योर हैं। वे सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा एक्टिव हैं, जो सच की दुनिया नहीं है। सोशल मीडिया के बारे में एक बात यह है कि 90% फॉलोअर्स और कमेंट्स को खरीदा जाता है। उन्हें उस दुनिया से बाहर जाने की जरूरत है। फॉलोअर्स खरीदने या पेड कमेंट रखने से दो साल के बाद मदद नहीं मिलेगी। यह हमेशा फिल्म-टू-फिल्म रहेगा।आपको खुद को बड़ी स्क्रीन पर साबित करना होगा, न कि मोबाइल स्क्रीन पर।'
इसी के साथ ही यंग एक्टर्स को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आपको किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए। उन्हें खुद पर विश्वास रखना चाहिए और सोशल मीडिया से हटकर अपने काम पर ज्यादा फोकस करना चाहिए न की लोगों की बातों पर।
You may also like
IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस के बाद ये तीन प्लेयर हैं RCB के कप्तान बनने के दावेदार
जींद में महिला के गले से सोने की चेन झपटी
सोनीपत: नवविवाहिता नशीला पदार्थ खिलाकर फरार, केस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की जिम्मेदार दिल्ली सरकार, नहीं उठाए उचित कदम : हर्ष मल्होत्रा
देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर होगा विकसित : डाॅ. यादव