Firozabad Bus Accident: फिरोजाबाद में मथुरा से लौटते वक्त एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस की खंड़े डंपर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह घटना थाना नसीरपुर के पास किलोमीटर संख्या 49 पर हुई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस मथुरा से मुंडन कर संस्कार कर लौट रही थी। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आने के कारण खड़े डंपर से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों की मदद की। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -
लखनऊ से मथुरा गए थे बस सवार
जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित करीब 20 लोग बस में सवार थे। मुंडन संस्कार कराकर लौटते वक्त यह भीषण हादसा हुआ। मृतकों में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13) और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में गीता (42), रितिक (12), कार्तिक (9), प्रांशु (13), संजीवन (43), सुशील कुमार (30), शशि देवी (44), उनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41), उनकी नातिन आरोही (1.5), रिया (16), पूनम (29), फूलमती (40), सारिका (13) और रूबी (29) घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रह है।
You may also like
H-1B Visa धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल के तीन लोग US में दोषी, जानें मामला
किसानों से जुड़े सारे केसों को दिल्ली ट्रांसफर करने पर चल रहा है विचार : कंगना रनौत के वकील
नांदेड़ में पीएम मोदी की रैली से आम लोगों में गजब का उत्साह
Sapna Chaudhary's Dance Moves on 'Main Teri Nachai Nachu Soo' Go Viral Once Again – A Timeless Phenomenon
UPI Without Bank Account? Yes, It's Possible – Here's How It Works