Top News
Next Story
NewsPoint

The Sabarmati Report Box Office: PM मोदी की तारीफ के बाद चमकी विक्रांत मेस्सी की फिल्म, कमाई देख मेकर्स ने ली राहत भरी सांस

Send Push

The Sabarmati Report box office collection Day 3: विक्रांत मेस्सी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) को बीते शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को ही बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता शुरुआत की है। भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं, यह फिल्में अभी भी द साबरमती रिपोर्ट से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। फिल्म को साल 27 फ़रवरी, 2002 को हुए गोधरा कांड को लेकर बनाया गया है। जो गुजरात में हुए एक ट्रेन अग्निकांड और उसके बाद हुए दंगों से जुड़ा है। यह भी पढ़ें-


फिल्म में इसको लेकर एक अलग पाइंट ऑफ व्यूह दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में दिखाया जा रहा है कि कैसे उस समय की मीडिया ने इस पूरी घटना को एक अलग ही एंगल से पेश किया और काफी जानकारी जानबूझकर लोगों से छिपाई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। जिसके बाद रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक ग्रोथ देखने को मिल रही है। यहां मूवी के कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।



The Sabarmati Repot Collection: तीसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई


सैकनिल्ड इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने रिलीज के तीसरे दिन 3.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद मूवी की टोटल कमाई भी अब 6.24 करोड़ से ज्यादा हो गया है।



पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'खूब कहा है। यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठ केवल सीमित समय तक ही कायम रह सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आएंगे!'
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now