अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मुलाकत नहीं हुई है। इस मुलाकात का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब व्हाइट हाउस ने वो तारीख बता दी है, जिस दिन ट्रंप और बाइडन की मुलाकात होगी।
ये भी पढ़ें-
13 नवंबर को होगी बाइडन और ट्रंप के बीच मुलाकात
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को ‘ओवल ऑफिस’ में मुलाकात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘ओवल ऑफिस’ अमेरिका के राष्ट्रपति का ‘व्हाइट हाउस’ में स्थित औपचारिक कार्यस्थल है।
पिछली बार नहीं हुई थी कोई मुलाकात
चुनाव के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनियुक्त राष्ट्रपति के बीच ऐसी बैठक पारंपरिक रूप से होती है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 में चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के साथ ऐसी कोई बैठक नहीं की थी।
जीत के बाद दी थी बधाई
इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया था और उन्हें जीत की बधाई दी। तब ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया। तब व्हाइट हाउस ने कहा था- "उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे। कल राष्ट्रपति बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।"
You may also like
भारतीयों को US वीजा मिलने का इंतजार हुआ लंबा, 500 दिन तक पहुंचा अप्वाइंट का 'वेटिंग टाइम'!
अपराधियों का महिमामंडन एक चिंताजनक प्रवृत्ति
मंडल में अक्टूबर माह तक डीजल की कम खपत से 5.36 करोड़ की बचत
चक्रवर्ती के पंजे पर भारी पड़े स्टब्स के नाबाद 49, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट से जीता (लीड-1)
हेमंत सोरेन को कमजोर करने वाले आदिवासियों की आवाज दबाना चाहते हैं : पप्पू यादव