Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम बदलने लगा है। सुबह-शाम की ठंड के बीच अब कोहरे की शुरुआत हो गई है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह-शाम के दौरान लोगों को कंपकंपा देने वाली ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल सर्दियों में प्रदेश में कड़ाके की रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ेगी। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
ये भी पढ़ें -
राजस्थान में सुबह से कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। दिन चढ़ने के साथ तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी, वहीं कोहरे में कमी आएगी। लेकिन शाम होते ही तापमान में फिर गिरावट होने लगेगी। रातें सर्द होंगी और ठिठुरन का अहसास होने लगेगा। प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। तापमान के गिरने के कारण यहां कई लोगों ने रजाई-कंबल निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।
तीन दिन रहेगा कोहरे का कहर
रविवार को प्रदेश के कई जिलों को घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ देखा गया। कोहरे का असर विजिबिलिटी पर भी देखने को मिला। इस दौरान दृश्यता 200 से 500 मीटर दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू और सीकर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें -
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 5 दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी। कोहरा भी बढ़ेगा। गिरते हुए तापमान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही रजाई-कंबल की आवश्यकता पड़ सकती है।
You may also like
Dausa आगरा फोर्ट और शताब्दी एक्सप्रेस खातीपुरा तक चलेगी
Civil War Sudan: जिंदा रहने के लिए करना पड़ता था S@X, खाना तो दूर की बात, पीड़िता ने सुनाई....
मारुति डिजायर 2024: 2 लाख रुपये में सनरूफ, लग्जरी इंटीरियर और बहुत कुछ
बिहार स्टेट हेल्थ सर्विसेज के खिलाफ एक और याचिका हाई कोर्ट में
मोरीगांव में हाईवे पर कपड़ों से लदे ट्रक में लगी आग