Viral News: ठाणे स्थित मॉल के रेस्तरां शख्स ने एक गिलास मैंगो जूस पीने का फैसला किया। जहां तीन गिलास मैंगो जूस के लिए उसे तकरीबन एक हजार रुपये खर्च करने पड़े। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये रही कि, रेस्तरां ने बिल में से 120 रुपये सिर्फ प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास के चार्ज किए। जबकि कुछ लोगों ने बताया कि ये कप कथित तौर पर एक रुपये से भी कम कीमत पर बनाए जाते हैं। एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'आखिर कौन आम का जूस पीने के लिए डिस्पोजेबल प्लास्टिक गिलास के लिए 40 रुपये चार्ज करता है! मुझे पता था कि मुंबई महंगा है लेकिन यह हास्यास्पद है।'
इस पोस्ट में बिल की फोटो भी शेयर कर गई। पोस्ट के अनुसार पर बिल पर ठाणे के विवियाना मॉल में शाही दरबार नामक रेस्तरां का नाम लिखा है। इसमें एक गिलास मैंगो जूस के लिए 250 रुपये और एक डिस्पोजल गिलास के लिए 40 रुपये मांगे गए। सब कुछ जोड़ने के बाद कुल बिल 914 रुपये दिया गया। यह पोस्ट मूल रूप से Reddit के मुंबई समुदाय पर Reddit उपयोगकर्ता “Operation_Whole” द्वारा शेयर की गई थी। पोस्ट करने वाले ने बताया कि, 'हालांकि मुद्दा 250 रुपये का नहीं है, हम कीमत जानते थे और फिर भी कीमत के साथ आगे बढ़ गए (बहुत बेवकूफी भरी बात है, मैं स्वीकार करता हूं)। लेकिन यह गिलास का चार्ज है जो मुझे परेशान करता है, हमें यह भी नहीं बताया गया था कि वे इतना चार्ज करेंगे।'
Who the hell charges 40₹ for disposable plastic glasses to drink Mango juice in!
— Ravi Handa (@ravihanda) November 4, 2024
I knew Mumbai is expensive but this is ridiculous. pic.twitter.com/G1kPouHJCy
इस पोस्ट पर जवाब देते हुए एक शख्स ने पूछा कि, 'तो अगर कोई कहे कि उसे गिलास नहीं चाहिए, तो क्या वे नल से जूस देंगे?' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'ये गिलास पुराने प्लास्टिक के होंगे।' तीसरे ने कहा कि, 'एक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में होने के नाते मैं कह सकता हूं कि प्लास्टिक के गिलासों की कीमत 1 रुपये भी नहीं है, और इसके लिए 40 रुपये वसूलने की उनकी हिम्मत एक घोटाला है। और जूस की कीमत 60 रुपये भी नहीं है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'ये गिलास लगभग 0.2 रुपए प्रति पीस के हैं और वे इतना ही चार्ज करते हैं। 250 रुपए में आम का जूस तो दूर की बात है। दिनदहाड़े लूट।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'पहले तो मुझे लगा कि 40 रुपये तीन गिलास के लिए हैं और यह भी बहुत ज़्यादा है। फिर मैंने देखा कि इसकी कीमत 40 रुपये प्रति गिलास है।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'अगर आपने केवल एक गिलास खरीदा और आप में से तीन लोगों ने उसी गिलास को दोबारा भरकर इस्तेमाल किया तो वे क्या करेंगे? #AskingForAFriend.'
You may also like
Tulsi Vivah 2024 इस दिन होगा भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह, एक क्लिक में जानें शुभ मुहूर्त
US Election Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने रच दिया इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- 'बधाई हो दोस्त'
Dev Uthani Ekadashi 2024: इस दिन रखा जाएगा देव उठनी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहू्र्त और पूजा विधि
Bikaner में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोगों में सनसनी
यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा, महिलाओं-बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, डीसीएम और ऑटो के बीच भिड़ंत