Top News
Next Story
NewsPoint

UPSC CMS Final Result 2024 OUT: यूपीएससी सीएमएस का फाइनल रिजल्ट जारी, कैटेगरी A में केशव को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

Send Push

UPSC CMS Final Result 2024 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से UPSC CMS 2024 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 765 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इस परीक्षा में केशव को कैटेगरी A में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) के लिए आयोजित हुई थी। इसके अलावा सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनेलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं।


UPSC CMS Final Result 2024: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स कोUPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नई PDF फाइल खुलेगी. इसे डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें।

स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट चेक करने के लिए अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।

स्टेप 5: भविष्य के लिए आप इसके प्रिंटआउट ले लें.

यहां चेक करें।

कब आएगी मार्कशीट?

यूपीएससी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवारों की मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now