बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को छह दिसंबर से शुरू हो रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिये कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है। अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका 35 संभावित खिलाड़ियों में शामिल तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में नाम शामिल है उनके अलावा दो आदित्य झा और जॉय जेम्स हैं।
पिछले साल इंटर स्टेट टूर्नामेंट में कर्नाटक की अंडर-14 टीम की कप्तानी करने वाले अन्वय ने केएससीए अंडर 16 अंतर जोन टूर्नामेंट में टुमकुर जोन के खिलाफ बेंगलुरू जोन के लिये नाबाद 200 रन बनाये थे। उनके बड़े भाई समित फिलहाल वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिये खेल रहे हैं।
महाराजा ट्रॉफी में नाकाम रहे थे समित
समित द्रविड़ इस साल महाराजा ट्रॉफी में खिताबी जीत हासिल करने वाली मैसूरू वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आए लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। महाराजा टी20 ट्रॉफी में समित ने 7 मैच में 82 रन बना सके। 33 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। प्रशंसकों के उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की आस थी।
You may also like
शिक्षा की व्यवस्था एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रियाः सुरेश सोनी
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने सुनाई लवस्टोरी
कचरा बटोरने वाले बच्चों को समर्पित है पापोन का 'जार जोह नै' गाना, सिंगर बोले- 'हौसलों को सलाम'
शाहरुख खान धमकी मामला: कोर्ट ने फैजान खान को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल