IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 OUT: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 के पदों के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। इसी के साथ अपने प्रदर्शन का सटीक विवरण जानने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यह स्कोरकार्ड मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन और आगे की भर्ती प्रक्रिया में उनकी पात्रता बताता है। उम्मीदवार चाहे योग्य हों या नहीं, आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in से मेन्स स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जल्द दी कॉल लेटर जारी किया जाएगा।
IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 में क्या होगी जानकारी
IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 में इन जानकारियों को जरूर करें चेक
- नाम
- रोल नंबर
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
- परीक्षा में प्राप्त कुल अंक।
- विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक।
IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 How to Download
IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
चरण 1: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
चरण 2: अब, 'Scores of Online Main Examination for CRP-RRBs-XIII - Officers Scale I' पर क्लिक करें।
चरण 3: दिए गए कॉलम में पूछे गए विवरण दर्ज करें।
चरण 4: परिणाम का प्रिंटआउट लें।
IBPS RRB PO Mains Score Card 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है, जो सितंबर 2024 में IBPS RRB PO परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इसमें व्यक्तिगत स्कोर, सेक्शनल कट-ऑफ और प्राप्त किए गए कुल अंक शामिल हैं, जिससे उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलती है कि चयन प्रक्रिया में वे कहां खड़े हैं।
You may also like
Gold and Silver Surge as Wedding Festivities Fuel Demand, Prices Reclaim Key Levels
कूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारी
जीडीपी के आंकड़े अब शाम चार बजे होंगे जारी, 29 नवंबर को आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत