Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी में शौहर ने फोन पर दिया तलाक, दूसरी महिला से निकाह की तैयारी; CM योगी से इंसाफ की मांग

Send Push

Kaushambi Triple Talaq: कौशांबी जिले में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है। जिसमें पहली पत्नी को तीन तलाक देकर पति दूसरी शादी कर रहा है। पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मामला कोखराज थाना इलाके के शाखा बरीपुर गांव का है। दरअसल, शाखा बरीपुर गांव के रहने वाले हाशिम सिद्दीकी ने अपनी बेटी इकतेशा सिद्दीकी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 15 नवंबर 2016 को गांव के ही शाहबाज अहमद के साथ की थी।

मारपीट से परेशान महिला
पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के एक साल बाद उसका पति उसे आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता रहा। उसकी दो बेटियां भी हैं। पहली बेटी 5 साल की और दूसरी बेटी एक साल की है। पहले वह अपनी बेटियों के लिए पति का हर जुर्म सहती रही। पिछले महीने उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर मायके चली गई। इस पर उसके पति ने फोन पर तीन तलाल दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति 7 नवंबर को दूसरी शादी करने जा रहा है।

यूपी में शौहर ने फोन पर दिया तलाक, दूसरी महिला से निकाह की तैयारी



ये भी जानें-

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उसने मामले की शिकायत थाने में करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता मुख्यमंत्री से यह फरियाद कर रही है कि उसके दो बेटी हैं। अगर उसका पति दूसरी शादी कर लेगा तो उसकी जिंदगी तो बर्बाद हो जाएगी। उनकी बेटियों का का क्या होगा। दोनों बेटियों का भविष्य भी खराब हो जाएगा। ऐसे में वह सीएम और कौशांबी पुलिस से तत्काल शादी रुकवा कर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
वहीं, सीएम से न्याय की गुहार का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि पीड़िता अपने मां बाप के साथ अभी मुंबई में है। उसके पति ने पहले ही चोरी से दूसरा निकाह कर लिया है। कल वह दूसरी पत्नी को बुलाने की तैयारी में है। पुलिस आरोपी पति शाहबाज और उसके परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।

फोन पर तीन तलाक देकर अब दूसरी शादी
एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला ने कोखराज थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक देकर अब दूसरी शादी कर रहा है। इस मामले में एसएचओ कोखराज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now