Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर आंदोलन पर बैठेंगे अभ्यर्थी, एक दिन में परीक्षा की मांग और नॉर्मलाइजेशन का विरोध

Send Push

UP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोविजनल सिविल सर्विस (PCS) प्री और रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने का निर्णय लिया गया था। इसके विरोध में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने 11 नवंबर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। छात्रों की मांग है कि PCS, RO और ARO की परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाए।


दो दिन में परीक्षा नियमों के विरुद्ध
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी। उनकी मांग है कि पूर्व की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि यदि आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना निर्णय नहीं बदलता है तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


बता दें कि आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। जिसके अनुसार, पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से परीक्षार्थियों ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया।


(इनपुट - भाषा)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now