UP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोविजनल सिविल सर्विस (PCS) प्री और रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने का निर्णय लिया गया था। इसके विरोध में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने 11 नवंबर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। छात्रों की मांग है कि PCS, RO और ARO की परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाए।
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी। उनकी मांग है कि पूर्व की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि यदि आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना निर्णय नहीं बदलता है तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बता दें कि आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। जिसके अनुसार, पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से परीक्षार्थियों ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया।
(इनपुट - भाषा)
You may also like
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
मप्रः गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में