Within 100 Kms Nainital: नैनीताल के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? नैनीताल के पास घूमने के लिए कहां जाएं? ये कुछ सवाल हैं जो शायद कभी ना कभी आपके दिमाग में नैनीताल घूमते हुए जरूर आए होंगे। दिल्ली या आसपाल के क्षेत्रों से पर्यटक नैनीताल घूमने तो जाते हैं लेकिन कम जानकारी की वजह से केवल नैनी झील घूमकर ही लौट आते हैं। ऐसे में Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे नैनीताल के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप कम समय में पहुंचकर दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।
रानीखेत: उत्तराखंड राज्य में स्थित खूबसूरत पहाड़ी स्थल रानीखेत आपको अपनी लाइफ में कम से कम एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। रानीखेत की दूरी नैनीताल से महज 57.7 किलोमीटर है जिसे आप बेहद आराम से रानीखेत रोड या फिर NH109 मार्ग से 2 घंटे में तय कर सकते हैं।
अनूठे अनुभव को करें एहसास: प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे बाग और बर्फीले पहाड़ों से घिरा रानीखेत आपको एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। मालिनी झील, धकुर पहाड़, रानीखेत गोल्फ कोर्स, क्वीन की बाग यहां देखने के लिए कुछ शानदार जगहे हैं। झील, शांत वातावरण और सुंदर दृश्यों के लिए आपको रानीखेत एक्सप्लोर करना ही चाहिए।
ट्रैकिंग और कैंपिंग के अवसर: अगर आपको चुनौतियां पसंद है तो भी आप अकेले या दोस्तों के साथ रानीखते का रुख कर सकते हैं। रानीखेत में कई ट्रैकिंग और कैंपिंग के अवसर भी हैं, जो इसे टूरिस्टों के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। शानदार लोकेशन के लिए ये जगह पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है।
रानीखेत पहुंचने का रास्ता: रानीखेत के निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो लगभग 80 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप टैक्सी या फिर बस के द्वारा रानीखेत पहुंच सकते हैं। यहां का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है।
You may also like
सेना के डॉग्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? शहीद होने पर उन्हें क्या मिलता है
IPL 2025: पांच रिलीज किए गए खिलाड़ी जो आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं
Rosmerta Digital Services IPO GMP इश्यू खुलने के 11 दिन पहले ही कर रहा है 21 प्रतिशत फायदे का इशारा
पेसिफेस्ट के लिए तैयार हो जाइए: पेसिफिक यूनिवर्सिटी में युवाओं का जोश और रचनात्मकता का संगम!
बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक घटना, तीन बच्चों को फांसी लगाकर खुद भी झूल गई महिला; पति को नहीं लगने दी भनक