Top News
Next Story
NewsPoint

कौन है हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लहा? जिसकी मौत मिडिल ईस्ट से टाल देगी एक बड़ा संकट, इजराइली हमले में हो गया खात्मा!

Send Push

Hezbollah Chief Nasrallah Killed: लेबनान में इन दिनों तबाही का दौर जारी है। इजराइल यहां हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा है और शायद उसने अपने इतिहास के सबसे भीषण और घातक हवाई हमले किए हैं। बीते एक सप्ताह से इजराइल हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है और एक-एक कर उसके कई बड़े नेताओं को मौत की नींद सुला चुका है। अब बड़ी खबर हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को लेकर आई है।

खबर है कि इजराइल बेरूत में कुछ इमारतों को निशाना बनाया था। इसमें एक इमारत वह भी थी, जहां हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मौजूद था। कहा जा रहा है कि इजराइल के मिसाइल हमलों के बाद नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उसकी मौत हो गई है। हालांकि, इजराइल और न ही हिजबुल्लाह की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। नसरल्लाह के एक करीबी ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं।


...तो टल जाएगा बड़ा संकट
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स अगर सही साबित होती हैं, तो मिडिल ईस्ट से एक बड़ा संकट टल सकता है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच जारी हुए हमलों ने मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध की आशंका को जन्म दिया है। ऐसे में अगर नसरल्लाह के मारे जाने की खबरें सही होती हैं तो हिजबुल्लाह को इजराइल के सामने घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिससे मिडिल ईस्ट में एक बड़ा संकट खत्म हो सकता है।

नसरल्लाह कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?
  • हसन नसरल्लाह का जन्म 31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में हुआ था। उसका पिता एक गरीब किराना व्यापारी था और नसरल्लहा के आठ भाई-बहन थे।
  • 1975 में लेबनान में हुए गृहयुद्ध ने नसरल्लाह को बहुत अधिक प्रभावित किया। वह इजरायली कब्जे का विरोध करने वाले शिया मिलिशिया अमल में शामिल हो गया और इसके बाद हिजबुल्लाह में आ गया।
  • फरवरी 1992 में इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के उस वक्त के नेता अब्बास अल-मुसावी की मौत हो गई थी, जिसके बाद नसरल्लहा इस संगठन का चीफ बना और धीरे-धीरे लेबनान के साथ-साथ उसने मिडिल ईस्ट में हिजबुल्लाह का प्रभाव बढ़ाया।
  • हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के ठिकानों का पता उसके अपने लोगों को भी नहीं होता। कहा जाता है वह कभी एक स्थान पर नहीं ठहरता और अपनी लोकेशन बदलता रहता है।
  • नसरल्लहा अपने आक्रामक भाषणों के लिए जाना जाता है और लेबनानी की राजनीति में भी उसका खास प्रभाव है। बीते कई सालों से नसरल्लाह लोगों के सामने नहीं आया, उसके भाषणों को रिकॉर्ड कर प्रसारित किया जाता है।
  • नसरल्लाह शादीशुदा है और उनके चार बच्चे हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा जो हिजबुल्लाह का लड़ाका था सितंबर 1997 में इजरायल द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में मारा गया था।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now