Rahul Gandhi on Reservation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को ऐलान किया। राहुल गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे। यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है। उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी। राहुल ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया।
‘एक हैं तो सेफ हैं’का उड़ाया मजाक
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मजाक उड़ाया और पार्टी पर महाराष्ट्र के लोगों की तुलना में उद्योगपति गौतम अदाणी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा, जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं।
उन्होंने तिजोरी से जो दूसरा पोस्टर निकाला उसमें अदाणी समूह की धारावी पुनर्विकास परियोजना का नक्शा दिखाया गया था। राहुल ने आरोप लगाया कि यह तिजोरी मुंबई की संपदा का प्रतीक है, जिसे अदाणी, भाजपा नीत सरकार के समर्थन से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, धारावी का पुनर्विकास उचित नहीं है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। हमें समझ नहीं आ रहा कि निविदा कैसे दी जा रही है। सिर्फ एक ही व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्ति दी जा रही है। (भाषा)
You may also like
महाकुंभ : संगम की कलकल में दिख रही 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
94 प्रतिशत भारतीय फर्म कम से कम एक काम में करती हैं जेनएआई का इस्तेमाल : रिपोर्ट
Lawrence Bishnoi Gang Demands ₹2 Crore Extortion from YouTuber Saurabh Joshi, Issues Death Threats
हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, राहुल गांधी ने किया ऐलान
नोएडा में फरवरी तक तीन जगहों पर शुरू होगी पजल पार्किंग, जानें क्या है ये नई व्यवस्था?