Amla Navami Ki Aarti: सनातन धर्म में आंवला नवमी पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण ने कंस का वध किया था। इस पर्व से जुड़ी एक ये भी मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी आंवले का सेवन करता है उसे उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा का भी विशेष महत्व माना जाता है। चलिए आपको बताते हैं आंवला नवमी की पूजा में कौन सी आरती करनी चाहिए।
ॐ जय जगदीश हरे
स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट
दास जनों के संकट
क्षण में दूर करे
ॐ जय जगदीश हरे
जो ध्यावे फल पावे
दुःखबिन से मन का
स्वामी दुःखबिन से मन का
सुख सम्पति घर आवे
सुख सम्पति घर आवे
कष्ट मिटे तन का
ॐ जय जगदीश हरे
मात पिता तुम मेरे
शरण गहूं किसकी
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी
तुम बिन और न दूजा
तुम बिन और न दूजा
आस करूं मैं जिसकी
ॐ जय जगदीश हरे
तुम पूरण परमात्मा
तुम अन्तर्यामी
स्वामी तुम अन्तर्यामी
पारब्रह्म परमेश्वर
पारब्रह्म परमेश्वर
तुम सब के स्वामी
ॐ जय जगदीश हरे
तुम करुणा के सागर
तुम पालनकर्ता
स्वामी तुम पालनकर्ता
मैं मूरख फलकामी
मैं सेवक तुम स्वामी
कृपा करो भर्ता
ॐ जय जगदीश हरे
तुम हो एक अगोचर
सबके प्राणपति
स्वामी सबके प्राणपति
किस विधि मिलूं दयामय
किस विधि मिलूं दयामय
तुमको मैं कुमति
ॐ जय जगदीश हरे
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता
ठाकुर तुम मेरे
स्वामी रक्षक तुम मेरे
अपने हाथ उठाओ
अपने शरण लगाओ
द्वार पड़ा तेरे
ॐ जय जगदीश हरे
विषय-विकार मिटाओ
पाप हरो देवा
स्वमी पाप हरो देवा
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ
सन्तन की सेवा
ॐ जय जगदीश हरे
ॐ जय जगदीश हरे
स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट
दास जनों के संकट
क्षण में दूर करे
ॐ जय जगदीश हरे
You may also like
Vitamin D Foods: शाकाहारियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये फूड्स, शरीर में नहीं होगी विटामिन डी की कमी
जूनागढ़ में घूमने की जगहें, दोस्तों और परिवार के साथ आज ही बनाएं प्लान
अगर आपके बच्चे को भी है गेमिंग की लत, तो रखें इन बातों का ध्यान
भारतीयों को US वीजा मिलने का इंतजार हुआ लंबा, 500 दिन तक पहुंचा अप्वाइंट का 'वेटिंग टाइम'!
अपराधियों का महिमामंडन एक चिंताजनक प्रवृत्ति