The Salt Cafe: समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के लिए फेमस आगरा तो शायद आप कई बार घूमने गए होंगे। आगरा की पहचान ताजमहल के नाम से होती है मतलब अगर आप आगरा घूमने गए हैं तो ताजमहल के दीदार करने तो जरूर जाएंगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि आगरा के पास ही एक ऐसी जगह मौजूद है जिसे दूसरा ताजमहल कहना गलत नहीं होगा। अमूमन कम जानकारी होने के चलते पर्यटक केवल ताजमहल घूमकर ही आगरा से लौट आते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ताजमहल के पास बसे दूसरे ताजमहल के बारे में जो विदेशी टूरिस्ट लोगों की पहली पसंद है।
यह भी पढ़ें:
स्लॉट कैफे: फतेहाबाद रोड ताजगंज, बसई, के पास स्थित स्लॉट कैफे आगरा में फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है। ग्रीक-थीम वाली छत और ताज महल से बेहद पास होने के चलते ये जगह बेहद खास है। ताजमहल भ्रमण करने के बाद ऑटो रिक्शा लेकर शांति के 2 पल बिताने जब मैं स्लॉट कैफे पहुंचा तो यहां के मंत्रमुग्ध कर देने वाले माहौल ने मुझे खासा आकर्षित किया ऐसे में अगर आप आगरा घूमने गए हों तो ये जगह आपके बकेटलिस्ट में शामिल हो सकती है।
शानदार माहौल: आरामदायक सीटिंग और बैकग्राउंड में म्यूजिक आपके माहौल को और भी सुखद बनाता है जहां आप परिवार, अकेले या फिर दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का महौल विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करता है जो इस कैफे की खास बात भी है। यहां के मस्त माहौल में आपको विदेशी पर्यटक झूमते हुए मिल जाएंगे।
कितना होगा खर्चा: स्लॉट कैफे के जनरल मैनेजर राजिंदर जी ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां पर 1600 से 1800 रुपए के बीच बजट में खर्चा करके 2 लोग आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। कैफे की खासियत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ये भी बताया कि शानदार नाइटआउट के लिए भी ये जगह बेस्ट हो सकती है।
ताजमहल से दूरी: स्लॉट कैफे ताजमहल से 5 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। ऐसे में अगर आप ताजमहल गए हों तो वहां से ऑटो, टैक्सी या फिर कैब की मदद से 10 से 15 मिनट का सफर तय करके यहां पहुंचा जा सकता है।
You may also like
Sania Mirza Birthday करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वीडियो में देखें कैसे उनकी जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों ज्योति प्रकाश निराला के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय, वीडियो में देखें कैसे इन्होंने 2017 में दुश्मनों के उड़ा दिए थे छक्के
मरियम नवाज़ की बीमारी का इलाज क्या अमेरिका और स्विट्ज़रलैंड में ही संभव है?
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक, बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
'25 महिलाओं का रेप और हत्या कर चुका हूं…अगला नंबर तेरा'