Agra Heavy Fog: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। ठंड के साथ कई शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया देखा गया। इस बीच मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी घने कोहरे की चादर में सिमटा हुआ नजर आया। सुबह-सुबह ताजमहल देखने गए सैलानियों को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। जब साल के पहले कोहरे के आगोश में ताजमहल खो सा गया। ताजमहल के दीदार करने आगरा गए सैलानियों के कैमरे से ही नहीं मोहब्बत की ये कीमती इमारत उनकी आंखों से भी ओझल ही नजर आई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कोहरे में खोए ताजमहल की वीडियो और फोटो भी शेयर की है। इन वीडियो में आप पर्यटकों को परेशान होता देख सकते हैं। ताजमहल का दीदार करने सुबह-सुबह पहुंचे पर्यटक ताजमहल के दर्शन नहीं कर पाएं।
कोहरे के आगोश में समाया ताजमहल, दीदार करने पहुंचे पर्यटक परेशान
घने कोहरे के कारण शहर में विजिबिलिटी भी कम रही। यहां सुबह के समय कम विजिबिलिटी के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही है। बता दें कि बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आगरा, गाजियाबाद और नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में घने कोहरे की शुरुआत हुई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है। सुबह-शाम के दौरान अधिकतर इलाकों में कोहरे की छाया हुआ देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें -
आगरा में बढ़ने लगा प्रदूषण
बीते दिनों आगरा की आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में 100 से नीचे दर्ज की जा रही थी। लेकिन अब आगरा में भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। हवा के कम दबाव के कारण शहर की हवा बिगड़ने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश का एक्यूआई 144 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी के इन शहरों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और संत कबीर दास नगर शामिल हैं।
You may also like
Recep Tayyip Erdogan: तुर्की ने इजरायल के साथ तोड़े सभी संबंध, राष्ट्रपति एर्दाेगन ने की घोषणा
एलन मस्क की स्टारलिंक को कब मिलेगा लाइसेंस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये बड़ा अपडेट
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
सामने आई दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट, भारत और पाकिस्तान के 2 शहर टॉप पर
मोदी सरकार के मंत्री पंखे का उद्घाटन करने लाइब्रेरी पहुंचे, स्विच फ्लिक किया और पंखा चालू किया