Jharkhand Assembly Election: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं।
जवाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें:
गुलाम अहमद मीर ने क्या कुछ कहा?
बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ''हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा...चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिये हों- यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।''
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और 'वोट बैंक की राजनीति' के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
(इनपुट: भाषा)
You may also like
बुमराह के अनोखे एक्शन से कैसे निपटा जाए दिमाग़ में यही चल रहा है : ख्वाजा
कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मेयर चुनाव में 'आप' उम्मीदवार का करेंगी समर्थन
भारत को मजबूरी में 'पाकिस्तान' से खरीदना पड़ता है ये 10 सामान, देश के हर घर में होता है उसका इस्तेमाल
जब आईपीएल मैच में बना दूसरा बसे बड़ा स्कोर...सबसे अधिक बाउंड्री, इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस वजह से की अपने बोर्ड की जमकर आलोचना