Trade Fair 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी ट्रेड फेयर की शुरुआत 14 नवंबर बाल दिवस के दिन से हो गई है। इस दौरान कुछ दिन कारोबारियों (Business Visitors) के लिए रिजर्व किए गए हैं। आम जनता के लिए ट्रेड फेयर 19 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा। इसकी टिकट दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन, रिठाला, आजादपुर, गुरुग्राम, मिलेनियम सिटी सेंटर, समयपुर बादली समेत 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप ऑनलाइन मोड में भी मेले की टिकट बुक कर सकते हैं। ये पहली बार है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। आइए अब आपको बताएं कि किन मेट्रो स्टेशनों से आप टिकट ले सकते हैं, बच्चों और बड़ों की टिकट की कीमत कितनी है।
व्यावसायिक आगंतुकों (Business Visitors) के लिए 14 से 18 नवंबर को टिकट की कीमत 500 रुपये प्रति व्यक्ति है। 14 से 18 तक बच्चों की टिकट की कीमत 150 रुपये है। उसके बाद 19 नवंबर से ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान वीकेंड पर टिकट की कीमत अलग है और वीक डे पर अलग होगी। वीक डे में 19 से 22 तक वयस्कों की टिकट 80 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं बच्चों की टिकट 25 नवंबर से 27 नवंबर तक 40 रुपये है। वीकेंड के दिन यानी 23 और 24 नवंबर को वयस्कों की टिकट 150 रुपये और बच्चों की टिकट 60 रुपये है।
दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर मिलेगी टिकट
डीएमआरसी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 11 नवंबर से शुरू कर दी गई थी। इसलिए आपको डीएमआरसी दिल्ली सारथी की ऐप से क्यूआर टिकट खरीदनी होगी। बता दें कि ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति एक दिन में केवल 10 टिकट ही बुक कर सकता है।
पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा
ट्रेड फेयर देखने जाने वाले लोगों को भारत मंडपम परिसर के भीतर 8 सीटर कार्ट बुक करने की सुविधा भी मिल जाएगी। इसकी बुकिंग भी ऐप के माध्यम से की जा सकती है। समय की बात की जाए तो यहां दो स्लॉट उपलब्ध है। इसमें से एक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक का है और दूसरा स्लॉट दोपहर 3 बजे से 7 बजे का है। दोनों स्लॉट 4-4 घंटे के हैं।
You may also like
क्या अस्पताल में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकता है चैटजीपीटी मॉडल ?
मेरी सोच हमेशा टीम को प्राथमिकता देने वाली रही है: आईपीएल नीलामी से पहले केएल राहुल
कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक की मौत
नेपाल के प्रधानमंत्री का बयान, मेरे चीन भ्रमण से भारत के साथ रिश्तों पर कोई असर नहीं
डोनाल्ड ट्रंप ने टॉड ब्लैंच को बनाया डिप्टी अटॉर्नी जनरल