2025 Hero Xpulse 210 Revealed: ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने एक अपडेटेड या कहें तो नई बाइक से पर्दा हटाया है। कंपनी भारतीय मार्केट में एक्सपल्स 200 पहले से बेच रही थी, अब नई हीरो एक्सपल्स 210 से पर्दा हटा लिया गया है। ईआईसीएमए 2024 मोटर शो में हीरो ने इस बाइक से पर्दा हटाया है जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यहां सबसे बड़ा बदलाव बाइक का दमदार इंजन है जो अब 210 सीसी का हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने नए फीचर्स भी बाइक को दिए हैं, वहीं कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हीरो एक्सपल्स 210 पहले से बहुत अच्छी ऑफरोडर लगने लगी है।
लुक की बात करें तो नई हीरो एक्सपल्स 210 लगभग पुराने मॉडल वाली रूपरेखा पर ही बनी है। लेकिन 2025 मॉडल के लिए इस मोटरसाइकिल को खूब सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं। इसका लुक पहले से पैना हो गया है, वहीं गोल हेडलैंप की बाइक में वापसी हुई है। नई एक्सपल्स 210 को पहले से काफी चौड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका विंडस्क्रीन भी पहले से बड़ा हो गया है। पिछले हिस्से में पहले से छोटा एग्ज्हॉस्ट सेटअप दिया या है, वहीं टेललैंप भी बिल्कुल नया है। कंपनी ने इसे नया 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें :
कितना दमदार है इंजन
पुर्जों पर नजर डालें तो नई हीरो एक्सपल्स 210 को अडजस्टेबल लॉन्ग ट्रैवल टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, वहीं पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आया है। ऑफरोडिंग के हिसाब से इस बाइक को बेहतर ब्रेकिंग भी दी गई है, इसके अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम दिया गया है। इस एबीएस को कई मोड्स में स्विच किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक के अगले हिस्से में 21 इंच का पहिया, तो पिछले हिस्से में 18 इंच का पहिया दिया है। यहां 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 24 बीएचपी ताकत और 20.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है।
You may also like
इजराइल के हमले में दक्षिणी लेबनान के 29 गांव मलबे में तब्दील
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
न्यायपालिका की स्वतंत्रता का मतलब सरकार विरोधी फैसले देना नहीं: सीजेआई
Bundi कार्तिक मेले की तैयारी शुरू, चम्बल नदी के घाटों को सजाया
Churu करंट लगने से छत से गिरा युवक, दर्दनाक मौत