Delhi school online classes due to pollution: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब 6ठी से 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह 8 बजे ग्रैप 4 लागू होगा और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है। स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 450 को पार कर चुका है। लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कल से कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी। इसी के तहत दिल्ली के प्राइमरी स्कूल के अलावा कक्षा 6 के ऊपर भी स्कूलों कर बंद किए जाएंगे। दिल्ली और एनसीआर मे राज्य सरकारें ऑनलाइन क्लासेस चला सकती हैं।
Commission for Air Quality Management (CAQM) implements actions under stage-lV ('Severe+' Air Quality) of revised Graded Response Action Plan (GRAP) in Delhi-NCR in addition to the Stage-I, II and III actions already in force, from 8 A.M. of 18th November 2024 in the NCR.
— ANI (@ANI) November 17, 2024
NCR… pic.twitter.com/QFFqanqO8y
ये भी पढ़ें:
Delhi School Online Classes: ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश
इससे पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खतरनाक वायु गुणवत्ता से बच्चों को बचाने के लिए कक्षा 5वीं तक के निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। वहीं, दिल्ली के कई स्कूलों ने एहतियात के तौर पर बच्चों के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भी सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी किया था।
You may also like
गैस चेंबर बनी दिल्ली! कई इलाकों में एक्यूआई 500 के पार, पीजीडीएवी कॉलेज पर 701
विपक्ष के नेताओं को संविधान नहीं, फतवों पर विश्वास : आचार्य प्रमोद कृष्णम
घोसी में पुलिस ने उपद्रवियों का पोस्टर जारी किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मप्र में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण
प्रतिभाशाली युवा ही देश को बनाएंगे विश्वगुरु और आर्थिक महाशक्तिः उप मुख्यमंत्री शुक्ल