Amritsar Howrah Mail: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। धमाका अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ। धमाके की आवाज सुनकर चलती ट्रेन से करीब 20 यात्री कूद गए। इनमें से 4 यात्री घायल हो गए।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की पहचान भोजपुर पीरू बिहार के निवासी अजय कुमार तथा उसकी पत्नी संगीता कुमारी, उत्तर प्रदेश के आशुतोष पाल तथा नवादा बाजार बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई हैं। घायलो को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जीआरपी व आरपीएफ (RPF) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
धमाका सुनकर चलती ट्रेन से कूदे आशुतोष पाल के भाई राकेश पाल ने बताया कि वह सो रहे थे तथा अचानक धमाका हुआ। इससे वह डर गए और चलती ट्रेन से कूद गए। अजय तथा उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। वह फगवाड़ा स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। आशुतोष ने बताया कि वह अमृतसर स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। घायल सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने हावड़ा मेल जालंधर स्टेशन से पकड़ी थी। ट्रेन में लगभग 10.30 बजे धमाका हुआ तथा 11 बजे ट्रेन रवाना हो गई। जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि सभी घायल यात्री ठीक हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन में एक बाल्टी पड़ी थी जिसमें पटाखे थे। उसे अचानक आग लग गई और धमाका हुआ। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस जांच कर रही है।
You may also like
पुरुष निकली Paris Olympic में महिला केटेगिरी में Gold मेडल जीतने वाली ये खिलाडी, वीमेन रेसलर्स पर बरसाए थे मुक्के, लेकिन अब...
स्वस्थ नारी चेतना अभियान गुरुवार से
भरतपुर में भाई दूज के दिन खौलते दूध में गिरा 13 महीने का मासूम, 2 दिन बाद बच्चे की मौत
बॉलीवुड: रूपाली गांगुली का मेरे पिता के साथ विवाहेतर संबंध
मरने से पहले दिव्या भारती ने रखी थी पार्टी, साथी अभिनेता ने किया चौंकाने वाला खुलासा