Uber rolls out safety feature for drivers: ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर (Uber) ने एसओएस एकीकरण, हेलमेट सेल्फी और महिला चालकों के लिए महिला सवारी को प्राथमिकता देने जैसी नई सर्विस (फीचर) की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इन फीचर्स को कंपनी द्वारा अपने प्लेटफार्म पर 10 लाख से अधिक चालकों या ड्राइवर भागीदारों के अनुभव को ‘‘ सुरक्षित, आसान और निष्पक्ष’’ बनाने के लिए पेश किया गया है।
ड्राइवरों के लिए प्रमुख अपग्रेड में एसओएस इंटीग्रेशन, हेलमेट सेल्फी, महिला ड्राइवरों के लिए महिला सवार प्रिफरेंस और ऑडियो रिकॉर्डिंग, साथ ही अपफ्रंट टिपिंग, इंस्टेंट पेमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
ई-श्रम पोर्टल
इसके अलावा, सरकार की सामाजिक सुरक्षा संहिता (सीओएसएस) के समर्थन में उबर ने ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram portal) पर पंजीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की, जो ‘गिग’ श्रमिकों और असंगठित श्रमिकों का एक एकीकृत डेटाबेस होगा। बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को गिग वर्कर्स कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:
10 लाख से अधिक चालकों को होगा फायदा
उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि नई सेवाएं चालकों को सशक्त बनाती हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ाती हैं और उनके दैनिक परिचालन में अधिक पारदर्शिता के साथ अधिक सुविधा प्रदान करती हैं। भारत में उबर के साथ मासिक आधार पर 10 लाख से अधिक चालक काम करते हैं।
इनपुट-भाषा
You may also like
गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में अचानक हुआ विस्फोट, हैरान कर देने वाला है ये वीडियो!
क्या आपके पास है ऐसा एक रुपये का सिक्का..? 10 लाख रु
Indore News: रिश्ता बचाना है तो चलो... इंदौर में मदद करने के नाम पर नाबालिग के साथ दो दोस्तों ने किया गंदा काम
भारत से खराब नहीं होंगे संबंध... चीन यात्रा पर प्रचंड ने घेरा तो नेपाली पीएम ने दी सफाई, जानें क्या बोले ड्रैगन समर्थक ओली
एसडीएम को थप्पड़ कांड पर आईएएस टीना डाबी ने दे दिया है ये बड़ा बयान, इन्हें मिला समर्थन