Top News
Next Story
NewsPoint

अब और सुरक्षित होगा Uber ड्राइवर्स का सफर, कंपनी ने पेश किया नया सेफ्टी फीचर

Send Push

Uber rolls out safety feature for drivers: ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर (Uber) ने एसओएस एकीकरण, हेलमेट सेल्फी और महिला चालकों के लिए महिला सवारी को प्राथमिकता देने जैसी नई सर्विस (फीचर) की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इन फीचर्स को कंपनी द्वारा अपने प्लेटफार्म पर 10 लाख से अधिक चालकों या ड्राइवर भागीदारों के अनुभव को ‘‘ सुरक्षित, आसान और निष्पक्ष’’ बनाने के लिए पेश किया गया है।


Uber राइडर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
ड्राइवरों के लिए प्रमुख अपग्रेड में एसओएस इंटीग्रेशन, हेलमेट सेल्फी, महिला ड्राइवरों के लिए महिला सवार प्रिफरेंस और ऑडियो रिकॉर्डिंग, साथ ही अपफ्रंट टिपिंग, इंस्टेंट पेमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम शामिल हैं।


ये भी पढ़ें:



ई-श्रम पोर्टल
इसके अलावा, सरकार की सामाजिक सुरक्षा संहिता (सीओएसएस) के समर्थन में उबर ने ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram portal) पर पंजीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की, जो ‘गिग’ श्रमिकों और असंगठित श्रमिकों का एक एकीकृत डेटाबेस होगा। बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को गिग वर्कर्स कहा जाता है।

ये भी पढ़ें:



10 लाख से अधिक चालकों को होगा फायदा
उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि नई सेवाएं चालकों को सशक्त बनाती हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ाती हैं और उनके दैनिक परिचालन में अधिक पारदर्शिता के साथ अधिक सुविधा प्रदान करती हैं। भारत में उबर के साथ मासिक आधार पर 10 लाख से अधिक चालक काम करते हैं।


इनपुट-भाषा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now