रांची,14 नवंबर . झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण के 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद इवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं. उन्हें सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी 15 जिले के स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं. यह बातें श्री कुमार ने गुरुवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में पत्रकार वार्ता के दाैरान कही.
उन्होंने प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदान आशानुरूप हुआ, लेकिन शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है. आगे के चुनाव को ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस कर काम करेगा. हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है.
उन्होंने कहा कि 43 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है. इंड ऑफ पोल डेटा में मामूली बढ़ोत्तरी संभावित है. वहीं पोस्टल बैलेट का पूरा डेटा आने के बाद मतदान प्रतिशत में आंशिक बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किये गये हैं. उसमें कांके, हटिया और रांची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान भी पूर्व से चालू योजना के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती. उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Ranji Trophy 2024-25: राउंड 5 दूसरे दिन के खेल के बाद देखें सभी टीमों के स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने संविधान से 'सेक्युलर' शब्द हटाने का दिया सुझाव, क्या बताई वजह?
महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में होंगे हरसंभव प्रयास: आशा नौटियाल
कांग्रेस के पास विकास का विजन नहीं,हताशा में लगा रहे आरोप
पिछले दस वर्षों में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार और परिवर्तन देखा गयाः वीके पॉल