Top News
Next Story
NewsPoint

शिवसेना उद्धव गुट के पदाधिकारियों ने किया भाजपा में प्रवेश

Send Push

मुंबई, 7 नवम्बर, . शिवसेना उद्धव गुट के कई पदाधिकारियों ने भाजप नेता तथा पालकमंत्री रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. इन सभी का पालकमंत्री ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने पर विरार में पार्टी की ताकत और बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि ये पदाधिकारी शिवसेना (उद्धव) के पालघर जिला प्रमुख पंकज देशमुख की कार्यप्रणाली से नाराज थे.

भाजपा के विधानसभा संयोजक व प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि नालासोपारा विधानसभा 132 से भाजपा के उम्मीदवार राजन नाईक के चुनाव प्रचार की शुरुआत पालकमंत्री की उपस्थिति में की गई. इस दौरान पालकमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव) के विरार शहर प्रमुख गणेश भायदे के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारियों ने भाजपा में प्रवेश किया. इसमें शिवसेना उपशहर प्रमुख कैलास पाटील, विभाग प्रमुख आनंद जाधव, उपविभाग प्रमुख हेमंत मिराशी, रमेश प्रजापति, शाखा प्रमुख गणेश जाधव, उपशाखा प्रमुख नवनाथ जाधव, कैलास सावरटकर, संदीप शेमणकर, कमलाकर नाईक, प्रकाश धाडवे, रोहित गंगावणे, हरेश पडिया, गणेश कदम, महिला आघाडी उपशहर संघटक कल्पना होडकर, शाखा संघटक मोनाली सायगावकर, उपशाखा संघटक सुषमा तायडे, जानकी पलसमकर, प्रिया शिंपी, प्रतीक्षा सावंत, स्नेहल राऊल, पूजा गरुड सहित युवा सेना विधानसभा उपाधिकारी राम नैती, वामन केलकर, अक्षय कल्लेपवार आदि शामिल हैं. इसके अलावा जनता दल (से.) के प्रसाद धोंड ने भी भाजपा में प्रवेश किया.

/ कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now