– लोक शिक्षण विभाग की आयुक्त राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में हुई शामिल
भोपाल, 8 नवम्बर . लोक शिक्षण विभाग के आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने कहा कि बैण्ड गतिविधियां, विद्यार्थियों में लयबध्द संगीत के साथ अनुशासन और टीम भावना विकसित करती है. स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए. इससे उनका समग्र रूप से विकास होता है. मध्य प्रदेश के स्कूलों ने राष्ट्रीय स्तर की बैण्ड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश भर में अपने राज्य का नाम रौशन किया है. बैण्ड गतिविधियों का अधिक से अधिक विद्यालयों में विस्तार किया जायेगा. यह बात आयुक्त ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित केम्पियन स्कूल में राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर बैण्ड प्रतियोगिता के शुभारंभ की उद्घोषणा की.
आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के साथ साहित्यिक, गीत-संगीत, खेलकूद और योग से जुड़ी गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है. मैदान में उपस्थित दर्शकों ने प्रदेश के सभी से संभागों से शामिल हो रहे ब्रास बैंड और पाइप बैंड की 19 विजेता टीमों के सहभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण डी.एस. कुशवाहा भी मौजूद थे. प्रतियोगिता में ब्रास बैंड और पाइप बैंड श्रेणियों की विजेता टीमों के द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की जायेगी. राष्ट्रीय स्तर की विजेता और उप विजेता टीम को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से मध्यप्रदेश की बैण्ड टीम को गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता का अवसर मिल रहा है.
प्रदेश में इस वर्ष स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता संभागीय स्तर और इसके बाद राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है. वर्ष 2023 में वेस्टर्न जोन बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से बालिका ब्रास बैण्ड प्रतियोगिता में भोपाल के कार्मल कॉन्वेन्ट स्कूल बीएचईएल और मॉडल स्कूल टीटी नगर, बालक पाइप बैण्ड प्रतियोगिता में ओलम्पस स्कूल विदिशा, ब्रास बैण्ड बाल प्रतियोगिता में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Appudo Ippudo Eppudo OTT Release Date Rumored: Everything We Know So Far About This Telugu Action-Comedy
काशी सांसद खेलकूद बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में डूंगर शर्मा विजेता
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार
30 लाख नए तकनीकी शब्दों का हो चुका है निर्माण : प्रोफेसर गिरीश नाथ झा
झारखंड में परिवर्तन की लहर, बन रही एनडीए सरकार : सम्राट चौधरी