Top News
Next Story
NewsPoint

अल्मोड़ा बस हादस के चलते सादगी से मनेगा राज्य स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

Send Push

-वाहन दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम चलाने के निर्देश

-सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का जबाब तलब किए जाएं

देहरादून, 5 नवंबर . अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में बस हादसा से द्रवित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना के कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है. सरकार ने 8 नवंबर के प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. वाहन दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी

से मनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अतिरिक्त बसें चलाने की आवश्यकता का आकलन करें और उसी के अनुसार नई बसें खरीदकर उन क्षेत्रों में चलाने की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 नवंबर को वाहन दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले बड़े समारोह, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत भी जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने की आवश्यकता प्रतीत होती है, वह व्यवस्था की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दिये थे कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाये जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का जबाब तलब किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार की वाहन दुर्घटना में सबंधित चौकी प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली बेटी शिवानी की देखभाल और शिक्षा कि जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और अपने माता-पिता के सपने साकार कर सके. इस बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित थे.

/ राजेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now