– भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विजयपुर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
श्योपुर/भोपाल, 7 नवम्बर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विजयपुर में कहा कि यहां की पहचान कभी सूखे क्षेत्र के रूप में होती थी, रेलवे और सड़क मार्गों का अभाव था. लेकिन आज विजयपुर की पहचान हरे-भरे क्षेत्र एवं विकास की राह पर कदम बढ़ा रहे क्षेत्र के रूप में होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हर घर में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने श्योपुर में चीता परियोजना की शुरूआत कर श्योपुर एवं विजयपुर को वैश्विक पहचान दिलाई है. भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही आज विजयपुर के हर घर में हैं. यह बात प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने गुरुवार को पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते करते हुए कही.
विकास के हर क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने किया काम
सांसद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विजयपुर में दो डैम जैसीखेड़ा और लोडी डैम का निर्माण कर यहां सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई. आज 11 हजार हेक्टेयर में इन बांधों से सिंचाई हो रही है. रेल मार्ग को नैरोगेज से ब्राडगेज में बदलकर ग्वालियर से श्योपुर और श्योपुर से कोटा रेलमार्ग को जोड़ा गया है. 100 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां सीएम राइज स्कूल और मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है. कांग्रेस के शासन में विजयपुर सड़क मार्ग से छूटा हुआ था और लोगों को ग्वालियर आने में कई घंटों लग जाते थे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सरकार ने लाड़पुरा से डाबीपुरा, ग्वालियर-शिवपुरी बायपास का निर्माण कर जनता को सुविधा उपलब्ध कराई है. विकास के हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किया है.
कांग्रेस की सरकार ने छीना गरीबों का हक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार सहरिया बहनों को जो 1000 रुपये दे रही थी, उसे 15 महीने वाली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद करके इन बहनों से उनका हक छीन लिया था. अगर मिस्टर बंटाढार और करप्शननाथ यहां वोट मांगने आएं, तो उनसे पूछिए कि आपने इन गरीब बहनों से उनका हक क्यों छीन लिया था? उस समय प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने मध्यप्रदेश को जलजीवन मिशन के लिए 280 करोड रुपए दिए थे, ताकि गरीबों के घरों तक नल से पानी पहुंच सके. लेकिन गरीबों की खुशहाली से चिढ़ने वाली कांग्रेस की सरकार ने उस राशि को वापस कर दिया था. शर्मा ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर उस समय केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री थे और ये बात ऑन रिकॉर्ड है कि कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान वापस कर दिए थे. इन्हें ये डर था कि सिर पर पक्की छत होने का किसी गरीब का सपना पूरा न हो जाए. कांग्रेस सरकार के इसी रवैये के कारण रामनिवास रावत जैसे नेता को कांग्रेस छोड़नी पड़ी और उन्होंने सहरिया बहनों, गरीबों, आदिवासियों के सम्मान और अधिकार के लिए काम कर रही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना पसंद किया.
झूठ, छल-कपट की राजनीति करती है कांग्रेस
सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता झूठ, छल-कपट की राजनीति करते हैं. वो फिर आएंगे और अपने झूठ और छल से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. लेकिन विजयपुर की जनता उनकी सच्चाई जानती है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि विजयपुर में अगर विकास के नाम पर एक ईंट भी लगी है, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगाई है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार विजयपुर को विकास के रास्ते पर लगातार आगे ले जा रही है. विजयपुर की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, रामनिवास रावत जी के साथ है. इसलिए हम अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से हर बूथ पर चुनाव जीतकर इतिहास बनाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ये चुनाव विजयपुर में हुए अभूतपूर्व विकास पर मोहर लगाने का चुनाव है, उसे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का चुनाव है. आने वाली 13 तारीख को रामनिवास रावत जी को अपना आशीर्वाद दें और विकास का कमल खिलाएं.
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मंदिर में पूजन कर जनंसपर्क की शुरूआत की
सांसद शर्मा ने गुरूवार को विजयपुर के प्राचीन सिद्ध मंदिर छिमछिमा धाम पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चन कर जनसंपर्क की शुरूआत की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्वि के लिए कामना की. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विजयपुर शहर में पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता बृजगोपाल लोया, अरविंद जादौन, प्रदेश मीडिया विभाग के सदस्य बृजराज सिंह उपस्थित रहे.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
न्यूजीलैंड आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के 'बैजबाल' हमले के लिए तैयार
बुलेट को उसकी औकात दिखाने आ रही New Rajdoot 350, दमदार इंजन और फीचर्स से मचाएगी धमाल!
टैरो राशिफल, 8 नवंबर 2024 : धन योग से मिथुन, कन्या समेत 4 राशियों के जातक पाएंगे करियर में बड़ी सफलता, बढ़ेगा आपका मान सम्मान, पढ़ें 8 नवंबर का टैरो राशिफल
गिरते बाजार में भी मुनाफा दे रहा Aditya Birla Sun Life शेयर; 6 महीने में 45% रिटर्न, एक्सपर्ट बोले– और बढ़ेगा भाव!
India vs South Africa: पहले T20 मुकाबले पर बारिश का साया, क्या रद्द हो जाएगा मैच?