Top News
Next Story
NewsPoint

देव दीपावली पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर सुरक्षा की अभेद्य किलेबंदी

Send Push

वाराणसी, 13 नवंबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली पर्व (15 नवंबर) पर गंगा घाटों के साथ उस ओर जाने वाले मार्गों पर भी सुरक्षा की अभेद्य किलेबंदी रहेगी. नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास मौजूदगी को देख वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. नमोघाट के साथ ही अन्य घाटों पर सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से भी फोर्स आएगी. इसमें तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी हैं.

वाराणसी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल के अनुसार सभी घाटों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. हर एक घाट पर मचान बनाए जा रहे हैं जिस पर पुलिस बल तैनात रहेगा. एनडीआरफ, जल पुलिस, पीएससी फोर्स भी तैनात रहेगी. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

देव दीपावली पर गंगा घाटों से लगायत शहर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का खाका पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तैयार कर लिया गया है. भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, निगरानी और सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं. गंगा नदी में भी 80 मोटरबोट पर सवार जवान गश्त करते रहेंगे. व्यवस्था में रविदासघाट से नमो घाट तक गंगा नदी को आठ सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान, एनडीआरएफ की वॉटर एंबुलेंस, गोताखोर भी मौजूद रहेगी.

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ नमो घाट का लोकार्पण कर देव दीपावली का मुख्यमंत्री योगी के साथ उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री क्रूज पर सवार होकर गंगा की मध्य धारा से देव दीपावली की अलौकिक छटा निहारेंगे. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now