शिमला, 10 नवंबर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल ने आरोप लगाया है कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. महाराष्ट्र के चुनावों में मुख्यमंत्री ने जोर-शोर से यह घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश की 18 साल से ऊपर की हर बहन-बेटी को कांग्रेस सरकार ने 1500 रुपये दे दिए हैं अर्थात हिमाचल प्रदेश की हर बहन को 1500 रुपये महीना मिल रहा है.
राजीव बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का यह कथन हिमाचल प्रदेश की बहन-बेटियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. केवल महाराष्ट्र में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए झूठी घोषणा कर देना और हिमाचल प्रदेश में बहन-बेटियों को फूटी कौड़ी न देना, इससे बड़ा अन्याय, शोषण हिमाचल की बहन-बेटियों के साथ कोई नहीं हो सकता.
बिन्दल ने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता प्राप्त करने के लिए यह घोषणा की थी, गारंटी दी थी कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 साल से उपर की हर बहन बेटी को 1500 रू0 महीना मिलना शुरू हो जाएगा. इसी प्रकार की घोषणा दोबारा से 2024 के लोकसभा चुनावों में की गई. दो साल बीत जाने पर बहनों के हाथ खाली हैं. कांग्रेस पार्टी और सरकार मालामाल है और झूठ, फरेब से वोट लेने का क्रम जारी है.
बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हरियाणा में, महाराष्ट्र में गीत गाती हुई घूम रही है कि हमने एक लाख नौकरियां दे दी है जबकि पिछले 2 साल से हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार त्रस्त है. एक भी नौकरी नहीं निकली, बच्चे लाईब्रेरियों में बैठकर तैयारियों करते-करते थक गए हैं, बच्चों के पास खर्चा समाप्त हो गया परन्तु सरकार ढींगे हांक कर गुजारा कर रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में बेरोजगार व विभिन्न मदों में लगे हुए सरकारी कर्मचारी शिमला में कड़ाके की ठंड में, भारी बरसात में धरने-प्रदर्शन करते-करते टूट चुके हैं. आज भी सैंकड़ो युवक-युवतियां शिमला में धरने-प्रदर्शन पर बैठे हैं परन्तु सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेग रही.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
छह साल की बच्चियों को पीरियड्स आना या किशोर दिखना, क्या हैं कारण
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे तो बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी: गंभीर
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर से जम्मू सिविल सचिवालय में जाने के लिए अपनी सड़क यात्रा की
सुबह उठकर बस 10 मिनट कर लें ये 2 आसन, पुरानी कब्ज की हो जाएगी छुट्टी, 10 गुणा बढ़ा देंगे डाइजेशन पावर
Dev Uthani Ekadashi Puja Samagri List: देवउठनी एकादशी की संपूर्ण पूजा सामग्री लिस्ट यहां चेक करें