जींद, 4 नवंबर . आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल किए गए कथित पत्र के मामले में आरोपों की जांच को लेकर सोमवार को एडीजीपी ममता सिंह जींद पहुंची. जिला पुलिस ने पत्र वायरल तथा शिकायत मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हुए हैं. जिसमें सोशल मीडिया का एक प्लेटफार्म भी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म मामले की जांच हिसार पुलिस द्वारा की जा रही है.
वहीं शहर थाना पुलिस ने फर्जी मेल आईडी बना शिकायत को पोस्ट करने तथा बाद में आईडी को तत्काल डिलीट करने पर भी मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया हुआ है. पूरे मामले की जांच तीन स्तर पर अलग-अलग चल रही है. जिन पर कर्मियों पर आरोप लगे, उन्हें तबादला कर जिले से बाहर कर दिया गया है ताकि जांच प्रभावित न हो और निष्पक्ष हो सके. एडीजीपी के नेतृत्व में लगभग साढ़े तीन घंटे चली जांच के बारे में एडीजीपी ममता सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुछ नही बोली. जिस समय पुलिस लाइन में जांच चल रही थी, उस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति तथा मीडिया कर्मियों के पुलिसलाइन में जाने पर रोक लगा दी गई.
बताया जाता है कि जांच के दौरान काफी अधिनस्थ कर्मियों से पूछताछ की गई और विभिन्न तथ्यों का खंगाला गया. जिसके बाद उन्होंने रेस्ट हाऊस में जांच कर रहे अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की और जांच प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी तथा एसपी राजेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
धर्मांतरण के खिलाफ सख्त दिखे बाबा बागेश्वर, कहा – 'हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते'
मिग-29 क्रैश, वायुसेना ने कहा, 'सिस्टम में आई खराबी, जांच के आदेश दिए'
सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
Urgent Warning: Dangerous Fake Call Malware Threatens Millions of Android Users' Banking Details
'बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उपचुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया', संजय सिंह का आरोप