Top News
Next Story
NewsPoint

गांजा की खेती करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार, 16 लाख का गांजा जब्त

Send Push

पन्‍ना, 17 नवंबर . पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में एसपी पन्ना द्वारा गठित पन्ना पुलिस टीम ने थाना धरमपुर क्षेत्र में गाँजा की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपित के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) के छोटे-बड़े 586 हरे पेड़ कुल वजनी करीब 03 क्विंटल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त का किये गये है.

हासिल जानकारी के अनुसार मुखविर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम गडरियनपुरवा में भरोसा अहिरवार अपने अधिपत्य वाले खेत में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती कर रहा है. एसपी द्वारा गठित वाले खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार (जुन्डी) एवं अरहर के पेड़ो के साथ-साथ मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये. पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोटे-बड़े कुल 586 हरे पौधे वजनी करीब 03 क्विटंल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपित के विरूद्ध थाना धरमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है.

—————

/ सुरेश पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now