पन्ना, 17 नवंबर . पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में एसपी पन्ना द्वारा गठित पन्ना पुलिस टीम ने थाना धरमपुर क्षेत्र में गाँजा की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपित के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) के छोटे-बड़े 586 हरे पेड़ कुल वजनी करीब 03 क्विंटल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त का किये गये है.
हासिल जानकारी के अनुसार मुखविर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम गडरियनपुरवा में भरोसा अहिरवार अपने अधिपत्य वाले खेत में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती कर रहा है. एसपी द्वारा गठित वाले खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार (जुन्डी) एवं अरहर के पेड़ो के साथ-साथ मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये. पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोटे-बड़े कुल 586 हरे पौधे वजनी करीब 03 क्विटंल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपित के विरूद्ध थाना धरमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है.
—————
/ सुरेश पांडे
You may also like
18 नवम्बर को कर्मफल दाता शनि देव नए लिख दिया इन राशियों का भाग्य
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जस्टिन लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया, कहा-सीरीज में कतई ना करें ये भूल
Apple Sets Record as Indian Smartphone Market Expands by 5.6% in Q3 2024
मणिपुर : जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं