रायपुर, 20 नंवबर . मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को धान का सर्वाधिक दाम मिल रहा है. किसानों को धान का दाम 72 घंटे के भीतर मिल रहा है. आरंग के पिपरौद निवासी किसान डमरूलाल साहू बताते है कि, धान खरीद केंद्रो पर इस बार किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन टोकन कटवाने की व्यवस्था की है, इससे धान बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है.
श्री साहू बताते है कि धान की कीमत का सबसे अधिक दाम मिलना काफी अच्छी बात है और इस राशि से खेती को बढ़ावा के साथ परिवार के पालन-पोषण बेहतर तरीके कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि धान से मिलने वाले पैसे का उपयोग बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में करेंगें. किसान डमरूलाल साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया.
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर क्या हैं अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार?
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी
महिला हाॅकी : लखनऊ को हराकर स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने खिताब पर किया कब्जा
रायपुर : धान का सर्वाधिक दाम मिलने से किसान के बच्चों का बेहतर होगा भविष्य
रायपुर : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में दो हज़ार से अधिक बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन