-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टील ब्रिज का निर्माण कार्य जोरों पर
-450 मीटर लम्बे ब्रिज का 72 मीटर से ज्यादा हिस्सा बनकर तैयार
प्रयागराज, 10 नवम्बर . महाकुम्भ के लिए तैयारी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. खास तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को दिसम्बर माह तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. एनएचएआई ने भी प्रयागराज के फाफामऊ में गंगा नदी पर बन रहे स्टील ब्रिज के निर्माण को 10 दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 450 मीटर लम्बे इस ब्रिज के निर्माण में दिन रात तेज गति से कार्य गतिमान है.
72 मीटर से ज्यादा बनकर हुआ तैयार
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार स्टील ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है. 450 मीटर लम्बे इस ब्रिज के 72 मीटर से ज्यादा का कार्य पूरा भी हो चुका है. निर्माण कार्य से सम्बंधित लगभग पूरी सामग्री साइट पर पहुंच चुकी है. इस अस्थाई ब्रिज के निर्माण कार्य को 10 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्थाई स्टील ब्रिज की एप्रोच रोड (4 किमी) का कार्य नवम्बर में पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न फिनिशिंग कार्यों को भी 15 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा.
6 लेन ब्रिज बनाने का कार्य भी प्रगति पर
मालूम हो कि, फाफामऊ में नया छह लेन पुल बनाने का कार्य प्रगति पर है. लेकिन महाकुम्भ से पहले इस पुल का निर्माण पूरा करना सम्भव नहीं है. ऐसे में सरकार ने महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई स्टील पुल बनाने का निर्णय लिया था. कैबिनेट सचिव ने 7 अगस्त 2024 को निर्देश दिया था कि अस्थाई स्टील पुल महाकुम्भ से पहले बनकर तैयार हो. चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने इस पर मंजूरी दी और कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
महा विकास अघाड़ी से कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसी को लेकर खींचतान चल रही है : हितेश जैन
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की सीएम आतिशी को लिखा पत्र, आयुष्मान योजना लागू करने की मांग की
वडोदरा की आईओसीएल रिफाइनरी में एक और धमाका, एक की मौत, दो कर्मचारी और फायरमैन घायल
जर्मन नागरिक को 14 माह का कारावास
मप्रः ओंकारेश्वर में शुरू हुई 49वीं पंचकोशी यात्रा, लाखों श्रद्धालु हुए शामिल