Top News
Next Story
NewsPoint

मुख्यमंत्री आवास पर सादगी से मनाया गया लोकपर्व इगास

Send Push

image

-मुख्यमंत्री ने ढोल दमाऊ की थाप के बीच भेलो खेलकर मनाया इगास

देहरादून, 12 नवंबर . उत्तराखंड में लोकपर्व इगास (बूढ़ी दीवाली) उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर भी इगास पर्व बेहद सादगी से मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इगास पर्व पर भेलो पूजन किया और भेलो खेल कर ढोल दमाऊ भी बजाया.

मंगलवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकपर्व इगास पर्व पर पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ कर प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को इगास की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी लोक परम्पराओं और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि आज पूरा राज्य धूमधाम से इगास मना रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी प्रदेशवासियों को इगास की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव ही है जो वो स्वयं इगास पर्व में सम्मलित हुए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने हमेशा उत्तराखंड के लोक पर्वो और यहां की संस्कृति को बढ़ावा दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति व लोक परम्परा देवभूमि की पहचान है. इगास का पर्व हमारे लिए बेहद विशेष है. इस लोक पर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीते कुछ सालों से सार्वजनिक अवकाश की परम्परा भी शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए प्रवासी उत्तराखंडी सम्मलेन में भी प्रवासी उत्तराखंड वासियों से भी उन्होंने अपने गांव में जाकर लोक पर्व को मनाने का आग्रह किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड वासियों से अपनी बोली भाषा का संरक्षण करने और गांव से जुड़ने का आग्रह किया था. इगास पर्व पर हमने अपने गांव से जुड़ने व भाषा और लोक पर्वो के संरक्षण का संकल्प लेना है. इस अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा,पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और अन्य लोग मौजूद रहे.

/ राजेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now