मुरैना, 12 नवंबर . स्वास्थ्य विभाग का लार्वा सर्वे अभियान जारी है. आज जांच के दौरान नो घरों लार्वा है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पद्मेश उपाध्याय के निर्देशन में मुरैना शहर के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महावीर पुरा, गांधी कॉलोनी, गणेशपुरा में स्वास्थ्य टीम का घर-घर लार्वा सर्वे अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान टीम 362 घरों में पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान नो घरों में लार्वा मिला है. जिनके घरों में लार्वा मिला है उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य टीम ने लार्वा सर्वे अभियान के दौरान गायत्री कॉलोनी में श्रीनिवास तिवारी, रियाज खान, मोनू शर्मा ,शिवराज सिंह के मकान में टंकी कूलर आदि चेक करने पर लार्वा पाया गया. इसी प्रकार दतपुरा वार्ड 21 में गौतम मुंद्डा, गौरव बाथम, बबलू उपाध्याय, सुमित जैन, रमेश बाथम के घरों में लार्वा मिला. इन सभी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है. स्वास्थ्य टीम द्वारा वार्डों में संदिग्ध मरीजों के 27 सैंपल चिकनगुनिया के जांच हेतु लेकर भेजे गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पद्मेश उपाध्याय ने आम जनों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने घरों पर साफ -सफाई रखें.
/ शरद शर्मा
You may also like
Brain Teaser Images: 'करिश्मा' के बीच कहीं खो गई है 'कश्मीरा', 7 सेकंड में ढूंढ पाए तो ठीक, वरना बाजी हाथ से गई!
Dance Video : गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस
IND vs SA: सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम!
'Singham Again' Box office collection: कछुए की चाल चल रही है अजय देवगन की फिल्म, 'भूल भुलैया 3' ने दी पटखनी
YRKKH Spoiler 13 November: संतान की मौत से सदमे में डूबा अरमान, दूसरा का बच्चा लेकर जिएगी अभिरा