Top News
Next Story
NewsPoint

मुरैना: आधा दर्जन से अधिक घरों में मिला डेंगू का लार्वा

Send Push

मुरैना, 12 नवंबर . स्वास्थ्य विभाग का लार्वा सर्वे अभियान जारी है. आज जांच के दौरान नो घरों लार्वा है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पद्मेश उपाध्याय के निर्देशन में मुरैना शहर के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महावीर पुरा, गांधी कॉलोनी, गणेशपुरा में स्वास्थ्य टीम का घर-घर लार्वा सर्वे अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान टीम 362 घरों में पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान नो घरों में लार्वा मिला है. जिनके घरों में लार्वा मिला है उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है.

स्वास्थ्य टीम ने लार्वा सर्वे अभियान के दौरान गायत्री कॉलोनी में श्रीनिवास तिवारी, रियाज खान, मोनू शर्मा ,शिवराज सिंह के मकान में टंकी कूलर आदि चेक करने पर लार्वा पाया गया. इसी प्रकार दतपुरा वार्ड 21 में गौतम मुंद्डा, गौरव बाथम, बबलू उपाध्याय, सुमित जैन, रमेश बाथम के घरों में लार्वा मिला. इन सभी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है. स्वास्थ्य टीम द्वारा वार्डों में संदिग्ध मरीजों के 27 सैंपल चिकनगुनिया के जांच हेतु लेकर भेजे गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पद्मेश उपाध्याय ने आम जनों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने घरों पर साफ -सफाई रखें.

/ शरद शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now