Top News
Next Story
NewsPoint

प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की धान केन्द्रों की समीक्षा

Send Push

गोरखपुर, 4 नवंबर . प्रमुख सचिव खाद्य रसद आलाेक कुमार सिंह ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक नवंबर से हो रहे धान क्रय केंद्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. गोरखपुर एनआईसी सभागार में मौजूद आईएफसी/गीडा सीईओ अनुज मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से प्रमुख सचिव खाद्य रसद आलोक कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सत्र 2024-25 हेतु शासन द्वारा गोरखपुर मण्डल का क्रय लक्ष्य 5,23,000 मी0टन निर्धारित किया गया है.

बताया कि जनपद गोरखपुर का 1,43,000 मी0टन, महराजगंज का 2,00,000 मी0टन, देवरिया का 1,06,000 मी0टन एवं कुशीनगर का 74,000 मी0टन मण्डल में अद्यतन अनुमोदित कुल 461 धान क्रय केन्द्रों (जनपद गोरखपुर 133, महराजगंज 167, देवरिया 95 एवं कुशीनगर 66) के माध्यम से न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत सामान्य धान 2300/- प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ’ए’ 2320/- प्रति कुन्तल की दर पर पंजीकृत कृषकों से धान क्रय करना है. अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों पर क्रय स्टॉफ/केन्द्र प्रभारी उपस्थित होकर कृषक पंजीकरण व धान क्रय का कार्य करें. गोरखपुर मण्डल में 9358, जनपद गोरखपुर 2451, महराजगंज 5535, देवरिया 421 एवं कुशीनगर 937) कृषकों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण किया गया है. किसान बन्धु अपना पंजीकरण विभागीय वेबसाइट http:fcs.up.gov.in पर जाकर कर सकते है. साथ ही अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते है.

किसानों की सुविधा हेतु मण्डल एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी. मण्डल स्तर पर किसान बन्धु दूरभाष संख्या 0551-3582386, 8004143905 पर सम्पर्क कर सकते है, जो प्रतिदिन(राजकीय अवकाश एवं रविवार को छोड़कर) प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मौजूद रहेंगे.

—————

/ प्रिंस पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now