Top News
Next Story
NewsPoint

सूरत के फॉर्चून मॉल के जिम-स्पा का नहीं था फायर एनओसी

Send Push

-रोजाना 150 से अधिक लोगों की जिम में होती थी आवाजाही, छुट्टी की वजह से बंद था जिम

सूरत, 7 नवंबर .. सूरत के पॉश क्षेत्र सिटीलाइट के फॉर्चून मॉल स्थित जिम और स्पा में बुधवार शाम आग की घटना में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहाँ जिम और स्पा का फायर एनओसी नहीं था, वहीं एक्जिट और इंट्री गेट एक ही था. यहां अलग से किसी तरह की इमरजेंसी एक्जिट की भी व्यवस्था नहीं थी. जिम वैकेशन की वजह से बंद था, नहीं तो यहां रोजाना 150 से अधिक लोगों की आवाजाही होती थी. शाम 4 से 6 यहां छोटे बच्चों के लिए एथेलेटिक्स ट्रेनिंग चलती थी. लेकिन इसके बंद होने से राजकोट जैसा बड़ा हादसा होते-होते रह गया. फिलहाल यहां जिम और स्पा को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. एफएसएल के अधिकारी भी घटनास्थल से सैम्पल इकट्ठा करने पहुंचे थे.

सूरत के सिटीलाइट स्थित फॉर्चून मॉल के अमृतया स्पा और जिम में बुधवार शाम आग लग गई. घटना में स्पा में काम करने वाली दो महिलाओं की धुएं की वजह से दम घुटने से मौत हो गई. मृतक महिलाओं में बीनुं हंगामां लीम्बु और मनीषा रॉय हैं. ये दोनों मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली थीं. वैकेशन की वजह से जिम बंद था, नहीं तो यहां रोजाना शाम को 4 से 6 के बीच 150 से अधिक लोगों की आवाजाही होती थी. सूरत महानगर पालिका के डिविजनल फायर ऑफिसर कृष्णा मोढ ने बताया कि आग पहले जिम में लगी. इसके बाद यह बढ़कर प्लाइवुड से पार्टिशन कर संचालित अमृतया स्पा तक पहुंच गई. इसमें 5 लोग अंदर थे, जिनमें से 3 लोग बाहर आ गए. सिक्किम की रहने वाली दोनों महिलाएं यहां स्टाफ के तौर पर कार्यरत थीं, वे दोनों धुएं से बचने के लिए अंदर बाथरूम में चली गईं और दरवाजा बंद कर ली. आशंका है कि धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. घटना में फायर संबंधी लापरवाही सामने आई है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसे फॉर्चून मॉल के रूप में जाना जाता है. वहीं इसका असली नाम शिवपूजा अभिषेक कॉम्प्लेक्स है. इसकी तीसरी मंजिल पर डेढ़ गुना हाइट के फ्लोर में सनसिटी जिम चलता है. इस जिम को राजकोट गेमजोन अग्निकांड (25 मई, 2024) के बाद राज्यव्यापी फायर एनओसी चेकिंग अभियान के तहत अगस्त में नोटिस दिया गया था. इस दौरान इसकी एनओसी का तारीख पूरी हो चुकी थी. फायर विभाग के अधिकारी के अनुसार वर्ष 2022 में एनओसी दिया गया था. 15 अक्टूबर को एक साल के लिए रिन्यूअल किया गया था. 15 अक्टूबर, 2023 को इसका एनओसी पूरा हो गया था. अगस्त, 2024 को नोटिस दिया गया. जिम एसेम्बली वर्ग में आता है, इसलिए एनओसी लेना अनिवार्य होता है. अब जिम में अन्य कई तरह की खामियां भी सामने आई हैं.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now