Top News
Next Story
NewsPoint

टॉप 10 में शामिल 8 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट, एचडीएफसीको सबसे ज्यादा नुकसान

Send Push

नई दिल्ली, 17 नवंबर . घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से गुरुवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई उठापटक के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 कपनियों के मार्केट कैप में 1,65,180.04 करोड़ रुपये की कमी आ गई. इस दौरान निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, 2 कंपनियों के मार्केट कैप में 14,097.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया. 11 से 14 नवंबर के बीच शेयर बाजार में हुए कारोबार के दौरान एचडीएफसी और एसबीआई के अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी गिरावट आई. दूसरी ओर इंफोसिस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर भाव में तेजी आने के कारण इनका मार्केट कैप बढ़ गया.

पिछले सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 46,729.51 करोड़ रुपये घट कर 12,94,025.23 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 34,984.51 करोड़ रुपये घट कर 7,17,584.07 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 27,830.91 करोड़ रुपये कम होकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये के स्तर तक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 22,057.77 करोड़ रुपये घट कर 17,15,498.91 करोड़ रुपये के स्तर तक, आईटीसी का मार्केट कैप 15,449.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,82,764.02 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,215.87 करोड़ रुपये घट कर 8,82,808.73 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 4,079.62 करोड़ रुपये घट कर 5,74,499.54 करोड़ रुपये के स्तर पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,832.38 करोड़ रुपये घट कर 8,85,599.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

दूसरी ओर, इंफोसिस का मार्केट कैप 13,681.37 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 416.08 करोड़ रुपये बढ़ कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,15,498.91 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही. इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप 15,00,113.36 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 12,94,025.23 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 8,85,599.68 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 8,82,808.73 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,73,962.50 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,17,584.07 करोड़ रुपये), आईटीसी (कुल मार्केट कैप 5,82,764.02 करोड़ रुपये), एलआईसी (कुल मार्केट कैप 5,74,499.54 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,61,329.10 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे.

—————

/ योगिता पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now