Top News
Next Story
NewsPoint

इंदौरः बच्चों के खेल मैदान पर कारें पार्क करने को लेकर विवाद, बगैर प्रैक्टिस घर लौटे बच्चे

Send Push

इंदौर, 2 नवंबर . इंदौर में मल्हार आश्रम खेल मैदान में बच्चों के रनिंग ट्रैक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं द्वारा कारें पार्क करने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार की शाम यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली मिलन समारोह हो रहा था. इसके लिए खेल मैदान में पार्किंग बनाई गई थी. शाम पांच बजे से ही यहां कारें पार्क की जा रही थी. इससे रोजाना प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां रोजाना पांच हजार बच्चे प्रैक्टिस करने आते हैं.

मल्हार आश्रम के मैदान पर रोजाना प्रैक्टिस कराने वाले मनीष पेसर्स एकेडमी के कोच मनीष गौड़ ने बताया कि जब बच्चे रनिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस करने पहु्ंचे, तो वहां पहले से कारें खड़ी थीं. विरोध करने पर कार पार्क करने वालों ने कहा कि यहां संघ का कार्यक्रम है. हमने कहा कि ट्रैक टूट रहा है, इसे बनाने में बहुत मेहनत लगती है. इसी को लेकर विवाद हो गया.

कोच मनीष गौड़ ने कहा कि हमारे समझाने के बाद भी जबरदस्ती पार्किंग बनाई गई. प्रैक्टिस कर रहे रनर्स के साथ विवाद भी किया गया. हमारे देश में ओलंपिक के लिए मेडल नहीं आते यह कहा जाता है, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि खेलों को कितनी सुविधा दी जाती है. गिने-चुने मैदान हैं, वह भी राजनीतिक आयोजनों का हिस्सा बन जाते हैं. बच्चों का फिजिकल है और वह प्रैक्टिस करने के लिए भीख मांग रहे हैं. इससे बुरी स्थिति कुछ और नहीं हो सकती.

मल्हार आश्रम खेल मैदान में किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए स्कूल प्राचार्य से अनुमति लेनी होती है, साथ ही नगर निगम को भी सूचित करना होता है. खेल मैदान को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए आमतौर पर गैर-खेल आयोजनों के लिए अनुमति नहीं दी जाती है. इस मामले पर मल्हार आश्रम स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार रामीस ने कहा कि मुझे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.

वहीं इस पूरे मामले पर संघ के बड़े पदाधिकारियों का कहना है की हमारी जानकारी में विवाद जैसा कोई मामला नहीं है. वहीं स्वयंसेवकों का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now