Top News
Next Story
NewsPoint

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मप्र में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण

Send Push

भोपाल, 17 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में निरंतर नया निवेश आ रहा है, इसलिए मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा. प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का क्रम जारी है. दिसम्बर माह में नर्मदापुरम के बाद शहडोल में भी संभाग स्तरीय कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि सभी कॉन्क्लेव रीजनल होने के बाद भी प्रादेशिक और राष्ट्रीय महत्व के हैं. फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसके लिए इंग्लैंड और जर्मनी यात्रा में मेरे द्वारा निवेशकों को आमंत्रित देने का कार्य किया जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने रविवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि ग्लोबल समिट के पूर्व रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन हर संभाग स्तर पर हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. हमें इस बात का गर्व है कि हमारे हर संभाग में चाहे ग्वालियर हो, सागर हो, रीवा हो, जबलपुर हो, उज्जैन हो, हर जगह कॉन्क्लेव सफल रही. प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है. कम्पनियां बड़े पैमाने पर रोजगार देने को तैयार हैं. आईटी पार्क के लिए इन्वेस्टमेंट आ रहा है, एमएसएमई के लिए भी निवेश आ रहा है. प्रदेश में हेवी इन्डस्ट्री के लिए निवेश आ रहा है.

उन्होंने कहा कि एनर्जी सहित अन्य सेक्टर्स के लिए आ रहा निवेश भी महत्वपूर्ण है. इन सब सेक्टर्स में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आ रहा है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश तो आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने ने तय किया कि वह रोजगार परक उद्योग के साथ जीडीपी भी बढ़ाएं और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं. इस सिलसिले में इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा में निश्चित ही लाभ मिलेगा. जहाँ निवेशक मिलेंगे वहाँ हम जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम तो यह चाहेंगे कि विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए. विपक्ष अपने इन्वेस्टर्स को लेकर आए. मध्यप्रदेश का भला इसी में है कि हम पक्ष-विपक्ष से बाहर आएं.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now