Top News
Next Story
NewsPoint

टेनरी संचालक से हुई डेढ़ करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज

Send Push

कानपुर, 16 नवंबर . जाजमऊ थाने में टेनरी संचालक से हुई डेढ़ करोड़ की ठगी का मुकदमा पुलिस ने शुक्रवार देर रात दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई.

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जाजमऊ निवासी तबरेज आलम माडल टेनर्स में पार्टनर है. उसने जाजमऊ थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वर्ष 2023 में अलीगढ़ निवासी जीशान ने उसे बताया कि वह खुद एक बूचड़खाने का निदेशक है और मीट निर्यात कारोबार करता है. इस कारोबार में निवेश के नाम पर अधिक लाभ दिलाने का वादा किया. उसके वादे के मुताबिक मैंने कंपनियों को माल भेजा. जीशान ने भुगतान किया. इसके बाद उसने गाजियाबाद की कंपनी के निदेशक अनूप बिष्ट के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर लगभग 1.56 करोड़ रुपये हड़प ली. इस शिकायत पर जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

—————

/ रामबहादुर पाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now