कानपुर, 02 नवम्बर . सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. संगठन के छोटे कार्यकर्ता से बड़े पदाधिकारियों तक सभी को लगा दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री भी लगातार दौरा कर रहे हैं. शनिवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बूथ अध्यक्षों में जीत का जोश भरा. उन्होंने मंच से नारा दिया कि ‘शहर में चर्चा चारों ओर, सुरेश अवस्थी जीत की ओर’. यह भी कहा कि अबकी बार सपा की बड़ी हार होने जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी सीसामऊ विधान सभा के सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ प्रवासियों का सम्मेलन शनिवार को अंध विद्यालय जवाहरनगर में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानपुर की धरती में क्रांतिकारियों का खून है. यहां की जनता गुंडागर्दी व बदमाशी को संरक्षण देने वाली सपा और कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी. आगे कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी विधायक बनकर जनता की सेवा करेगा न कि इरफान सोलंकी की तरह गरीब विधवा मुस्लिम महिला की जमीन कब्जा करेगा. वित मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा भारतीय जनता पार्टी में सपा कांग्रेस की तरह परिवार वाद नहीं है. हमारा बूथ अध्यक्ष भी एक दिन पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. हमारे बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी अपने बूथ के एक एक घर में जाकर सुरेश अवस्थी के लिए आशीर्वाद मांगे. उन्होंने कहा सपा प्रत्याशी द्वारा भोले बाबा की पूजा अर्चना करने से उनके पति के पापों का प्रायश्चित नहीं होगा. उस गरीब विधवा मुस्लिम महिला के पैरों पर गिर कर माफी मांगे.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बूथ अध्यक्ष चुनाव की नींव है. बूथ अध्यक्ष को घर—घर जाकर सपा प्रत्याशी के काले कारनामों को बताना है और सीसामऊ में कमल खिलाना है. मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सीसामऊ का उपचुनाव हमारी सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. अबकी आप सभी की ताकत से हमारे छात्र जीवन के साथी सुरेश अवस्थी विधायक बनकर सदन में जायेेगे. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार,महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, कमलावती सिंह, अभिमन्यु सक्सेना, करण सिंह यादव, गौरव पांडे, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहें.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
बिहार के स्कूलों में अब 'हाईटेक' होगी हाजिरी, 'टैबलेट' से चेहरा स्कैनिंग, जानिए आपके बच्चों के लिए क्या है खास
BSNL 4G Network Challenges the Big Players: Jio, Airtel, Vodafone Left Surprised by Impressive Speeds and Coverage Expansion
मेहसाणा में पटाखा जलाने के विवाद में मारपीट-गोलीबारी में एक की मौत, 2 घायल
फरीदाबाद जेल में कैदी ने लगाई फांसी, परिजनों को मौत पर शक
गुरुग्राम: गंदगी साफ करने के 100 दिन के लक्ष्य में से 25 दिन घटे पर नहीं हुई सफाई