हेमंत सोरेन एवं तेजस्वी यादव ने बादल पत्रलेख के पक्ष में मांगा वोट
दुमका, 18 नवंबर . इंडी गठबंधन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को जरमुंडी स्थित ब्लॉक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने विधायक बादल पत्रलेख को तीसरी बार जरमुंडी सीट से जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार समाज को बांटने वाले विभाजनकारी राजनीतिक दल को सबक सिखाने के मूड में कमर कसकर उतरी है. जिससे नफरत की राजनीति करने वाले बड़का झूठा पार्टी भारतीय जनता पार्टी को झारखंड से हमेशा के लिए तड़ीपार भेजा जा सके.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पांच साल तक जनता के बीच काम कर उनके सुख—दु:ख के साथ खड़ी रही. रैली में मौजूद भीड़ इस बात का गवाह है कि सरकार की योजनाओं से सबों को फायदा हुआ है. चाहे मैया सम्मान योजना हो या अबुआ आवास योजना सरकार के इस कार्यक्रम से गरीब एवं महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है. इसके अलावा आम लोगों का बिजली बिल माफ करने के साथ 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का काम किया है. इस स्कीम से प्रदेश के करोड़ों लोगों को एक ओर जहां राहत मिला तो दूसरी ओर बिजली बिल के चलते लोगों को जेल जाने से बचना पड़ा, इसीलिए देश को बांटने और तोड़ने वाले तत्वों से हमें सावधान रहने की जरूरत है, ताकि राज्य में फिरकापरस्त ताकतों को जनता का सही जवाब मिल सके.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को लपेटे में लेते हुए जनता से मौका पररस्त ताकतों से दूर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो इस बार झारखंड में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथी किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा. भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजने के साथ हमारे पिताजी लालू यादव को भी जेल भेजने का काम किया है. इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि भगवान कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ था. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक उनकी सरकार के अत्याचार से लोग कराह रहे हैं. वहीं जरमुंडी विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी बादल ने हमेशा जनता के बीच रहकर सेवा करने वाले को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
/ नीरज कुमार
You may also like
अपमानजनक पोस्ट मामले में राम गोपाल वर्मा को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत याचिका दायर करने का दिया सुझाव
देश में कोई भी धार्मिक आधार पर आरक्षण स्वीकार्य नहीं करेगा : मुख्तार अब्बास नकवी
चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों संग द्विपक्षीय बैठकें करेंगे राजनाथ सिंह
'द साबरमती रिपोर्ट' सत्य और तथ्य पर आधारित : सम्राट चौधरी
19 नवम्बर को चमकेगी इन राशियों की किस्मत , मिलेगा सच्चा प्यार