Top News
Next Story
NewsPoint

प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना : संसदीय कार्य मंत्री

Send Push

जोधपुर, 17 नवम्बर . संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धवा में 80 लाख रुपए की लागत से बीपीएचयू, बीपीएचएल और एचएमआईएस यूनिट के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

सुदृढ़ हो रहा प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा

पटेल ने कहा प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य केंद्र, सैटलाइट एवं जिला अस्पताल बनाए गए है. साथ ही मार्च 2025 तक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर लगभग 52 हजार कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

बजट में लूणी क्षेत्र को मिली अनेक सौगातें :

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा बजट में लूणी को स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक सौगातें मिली हैं.जिसमें सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल,धवा एवं कुड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेलबा, मणाई और चोखा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ होगा.

पटेल ने कहा बीपीएच यूनिट की स्थापना से धवा क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी. यह यूनिट हब एवं स्पॉक मॉडल पर कार्य करेगी. इसमें आस-पास के अस्पतालों से भी सैम्पल लिए जाएंगे.

युवाओं के रोजगार के लिए, किया रोडमैप तैयार :

पटेल ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर इस वर्ष एक लाख एवं आगामी 5 वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही भर्ती परीक्षाओं की नियत समय पर पूर्ण करने के लिए कैलेंडर भी जारी किए गए है.

उन्होंने युवा हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है.

यह भी रहे मौजूद :

कार्यक्रम में प्रधान धवा गोविंदराम, सरपंच धवा श्रीमती सरोज, संयुक्त निदेशक डॉ कमलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन देथा, तहसीलदार देवाराम, पूर्व सरपंच मदन लाल, पोलाराम सुथार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे.

/ सतीश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now